राम गोपाल वर्मा ने कुंभ मेला को बताया ''कोरोना एटम बॉम्ब'', बोले-हिंदुओं को मुस्लिमों से माफी मांगनी चाहिए

4/14/2021 10:33:02 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर चल रही हैं। आए दिन कोरोना संक्रमितो का डराने वाला आंकड़ा सामने आता है। इतना ही नहीं इस वायरस के चलते कई लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं। ऐसे में एक तरफ जहां देश की सरकार इससे बचने के लिए एतिहायत बरतने और नियमों को फॉलो करने की अपील कर रही है, वहीं दूसरी ओर लोग इस महामारी के खतरे और नियमों को परे रख जमकर त्योहार मनाने में जुटे हैं। इसी बीच देखा जा रहा है कि हरिद्वार में कुंभ मेले में सोशल डिस्टेंसिंग के सारे नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। बॉलीवुड प्रोड्यूसर और डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने इस पर नाराजगी जताते हुए सख्त प्रतिक्रिया दी है।

 

राम गोपाल वर्मा ने अपने ट्विटर में कुंभ मेले की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'आप जो देख रहे हैं यह कुंभ मेला नहीं बल्कि कोरोना एटम बॉम्ब है... मुझे आश्चर्य है कि इस वायरल एक्सप्लोजन के लिए किसे जिम्मेदार ठहराया जाएगा।'


इससे पहले भी उन्होंने एक ट्वीट में लिखा-'बधाई हो इंडिया, लॉकडाउन को अब एक नया नाम दिया गया है 'ब्रेक द चैन'... वाह, और सभी को इस नामकरण संस्कार में इस वैधानिक चेतावनी के साथ बुलाया गया है कि कुंभ मेला से लौटने वालों को मास्क नहीं लगाना है क्योंकि वह पहले ही अपना वायरस गंगा में धो आए हैं।'


एक और ट्वीट में राम गोपाल वर्मा ने पिछले साल दिल्ली में जमात का उदाहरण देते हुए लिखा, 'मार्च 2020 में कोरोना को तेजी से फैलाने वाली दिल्ली की जमात बाहुबली कुंभ मेला के सामने एक शॉर्ट फिल्म जैसी थी। सभी हिंदुओं को मुस्लिमों से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि उन्होंने यह तब किया था जब उन्हें पता नहीं था और हम यह तब कर रहे हैं जबकि हमें सबकुछ पहले से पता है।'

PunjabKesari


राम गोपाल वर्मा के ये ट्वीट अब खूब वायरल हो रहे हैं और फैंस कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

suman prajapati


Recommended News

Related News