SSR Suicide: करण जौहर के बचाव में रामगोपाल वर्मा ने धड़ाधड़ कर डाले 20 ट्वीट, कहा-''नेपोटिज्म समाज का हिस्सा''

6/18/2020 12:36:04 PM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद इंडस्ट्री एक बार फिर कटघरे में खड़ी हो गई है। सोशल मीडिया पर लोग सुशांत के इस कदम को Nepotism के साथ जोड़ कर देख रहे हैं।फिल्ममेकर करण जौहर जैसे कई स्टार्स निशाने पर आ गए हैं। लोग करण जौहर पर काफी भड़ास निकाल रहे हैं। उनका कहना है कि करण जौहर बॉलीवुड में नेपोटिज्म को बढ़ाता देते हैं।

वह बाहर से आने वाले दूसरे एक्टर्स के पास टैलेंट होने के बाद भी उन्हें काम नहीं देते हैं। इसी बीच डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा करण के बचाव में उतर आए हैं। उन्होंने करण के बचाव में एक नहीं बल्कि 20 ट्वीट किए हैं।

सबसे पहले राम गोपाल वर्मा ने सुशांत की आत्महत्या को बेहद शॉकिंग बताया और कहा कि सुशांत सिंह राजपूत का निधन उतना ही ज्यादा त्रासदी भरा और हैरानी भरा है जितना हॉलीवुड के सुपरस्टार्स जेम्स डीन और हीथ लेजर की मौत। इसके बाद उन्होंने करण जौहर के सपोर्ट में कई ट्वीट किए। उन्होंने कहा जो भी हुआ उसके लिए करण जौहर को दोषी ठहराना गलत है। यह दिखाता है कि फिल्म इंडस्ट्री कैसे काम करता है, इसकी समझ का अभाव है। चलो मान लेते हैं कि करण को सुशांत से परेशानी थी.. तो भी किसी भी दूसरे फिल्ममेकर की तरह ही यह करण की मर्जी है कि वो किसके साथ काम करना चाहते हैं। 

उन्होंने आगे कहा-'इंडस्ट्री के सभी insider लोग भी कभी बााहरी हुआ करते थे.. अमिताभ बच्‍चन को ही ले लीजिए, करण जौहर वहां टॉप पर है इसलिए नहीं कि वो इंडस्ट्री से है बल्‍कि इसलिए कि उसकी फिल्‍मों को लाखों लोगों ने देखा है। हम सभी जानते हैं कि जितनी असफलताएं फिल्‍मी परिवारों से आती हैं, उतनी बाहरी परिवारों से।'

 

एक ट्वीट में सुशांत ने लिखा-'12 साल इंडस्ट्री में बिताने के बाद, दौलत और नाम-फेम हासिल करने के बाद भी यदि सुशांत अपनी जान ले लेता है क्योंकि उसे बाहरी जैसा फील कराया जाता है तो फिर हर दिन उन 100 एक्टर्स के सुसाइड को भी ठीक ठहराया जा सकता है जो सुशांत के आसपास भी नहीं पहुंच पाए। आपके पास जो है, अगर आप उससे खुश नहीं है तो आप कभी भी कुछ भी होने के बावजूद भी खुश नहीं रह पाएंगे।'

राम गोपाल वर्मा ने कहा कि अगले 15- 20 साल में सुशांत इनसाइडर बन जाते जब वो अपने बेटे को लॉन्च करते और कोई बाहर वाला कोई उनपर आरोप लगाता जैसे इस समय सब करण जौहर पर लगा रहे हैं। राम गोपाल वर्मा ने कहा-'नेपोटिज्म समाज का हिस्सा है और इसके बिना समाज गिर जाएगा। यह सामान्य इंसान का नेचर है कि वह अपने बच्चे को ज्यादा चाहता है और उसके लिए कुछ करना चाहता है। शाहरुख खान अपने बेटे आर्यन को लांच नहीं करेंगे तो किसे करेंगे।'
 

Smita Sharma