दिवाली से पहले कैंसर पीड़ितों के चेहरे पर मुस्कान लाए रकुल और सिद्धार्थ, बच्चों संग जमकर किया डांस
10/18/2022 11:40:05 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. रकुल प्रीत सिंह और सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म थैंकगॉड को लेकर काफी चर्चा में हैं। दोनों आए दिन नए अंदाज में फिल्म का प्रमोशन करते नजर आते हैं। इसी बीच बीते सोमवार दोनों कैंसर पीड़ित बच्चों से मिलने पहुंचे और उनके साथ खूब मस्ती की। इतना ही नहीं दोनों ने कैंसर पीड़ित बच्चों को गिफ्ट्स भी दिए। अब दोनों स्टार्स की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि रकुल और सिद्धार्थ कैंसर पीड़ित बच्चों से मिलकर बेहद खुश हैं।
दोनों स्टार्स ने बच्चों के साथ मिलकर खूब बातें की और उन्हें खूब हंसाया भी।
इसके बाद रकुल और सिद्धार्थ ने अपने हाथों से बच्चों को गिफ्ट्स भी बांटे और डांस स्टेप्स भी करते हुए नजर आए।
बता दें कि रकुलप्रीत सिंह और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। फिल्म में दोनों स्टार्स के अलावा एक्टर अजय देवगन भी अहम किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में सिद्धार्थ और रकुल पुलिस अधिकारी के साथ-साथ पति-पत्नी की भूमिका में दिखाई देंगे, जबकि अजय देवगन हिसाब-किताब के देवता चित्रगुप्त की भूमिका में नजर आने वाले हैं।