कोरोना संकटः रकुल प्रीत ने मांगी फैंस से मदद, लिखा ''कोई रकम छोटी नहीं होती, जितना हो सके दान करें''
5/15/2021 3:16:34 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. देश में कोरोना के प्रकोप के बीच बॉलीवुड स्टार्स आगे आकर लोगों की मदद कर रहे हैं। इसके साथ ही वह लोगों से भी इस संकट के समय में जरूरतमंदों की हेल्प करने की अपील कर रहे हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस रकुल प्रीत ने एक वीडियो शेयर कर फैंस से पीड़ितों की मदद के लिए पैसे डोनेट करने की अपील की है। उनका ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।
रकुलप्रीत सिंह ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'मुझे आप सब के साथ की जरूरत है। जितना हो सकता है उतना दान करें...कोई रकम छोटी नहीं होती। Let's fight this together!' इसके साथ ही उन्होंने सहयोग देने के लिए फैंस के साथ लिंक भी शेयर किया है।
वीडियो में रकुल कह रही हैं, ‘आज हमारा देश कोविड-19 के संकट से जूझ रहा है। इस वायरस ने हमको सोचने पर मजूबर कर दिया है कि ये वायरस इतनी तेजी से फैल सकता है और इतने लोग अपने जान खो सकते हैं। मैं इस वायरस से मिलकर लड़ना होगा। मैं आप सभी लोगों से अपील करती हूं कि आप अपनी क्षमता अनुसार दान कर सकते हैं, जिससे ऑक्सीजन और सभी जरूरी सामान को एकत्रित किया जा सके।
एक्ट्रेस बोलीं- जितना हो सके उतना दान करे क्योंकि कोई भी राशि छोटी बड़ी नही होती। चलो मिलकर इस महामारी से लड़ते हैं।’
वर्कफ्रंट पर, रकुल जल्द ही फिल्म 'सरदार का ग्रैंडसन' में अर्जुन कपूर के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म में दोनों न्यू जेनरेशन के कपल्स की भूमिका में दिखाई देंगे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
नवरात्रे के पहले दिन कुट्टू का आटा खाने से करीब 150 लोगों की बिगड़ी तबीयत, अलग-2 अस्पतालों में भर्ती

Recommended News

अमेरिका को चीन के साथ संभावित टकराव के लिए तैयार रहना चाहिए : पेंटागन

Vastu Tips: घर में धन की देवी मां लक्ष्मी की रखी ऐसी प्रतिमा तो छा जाएगी गरीबी!

अभी खत्म नहीं हुआ कोविड-19: रोजाना नए मामलों में हुई बढ़ौतरी, 24 घंटे में आए इतने नए संक्रमित केस

Adishakti Peeth Lehda Devi temple: आदिशक्ति पीठ लेहड़ा देवी मंदिर में उमड़ा जन सैलाब