प्रोड्यूसर मनिक सोनी के बर्थडे बैश में बिग बाॅस कंटेस्टेंट्स का धमाल, देखें Mini Reunion की ये खास तस्वीरें
3/6/2021 3:36:05 PM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर सलमान खान के विवादित शो के कंटेस्टेंट्स राखी सावंत, विकास गुप्ता, देवोलीना भट्टाचार्जी, रश्मि देसाई, विंदू दारा सिंह हाल ही में एक बार फिर एक छत के नीचे इकट्ठे हुए। दरअसल, ये स्टार्स प्रोड्यूसर मानित सोनी के बर्थडे बैश पर पहुंचे थे।
लेकिन बिग बाॅस से जुड़े इन स्टार्स का एक साथ नजर आना किसी रीयूनियन से कम नहीं था। स्टार्स ने इस दौरान काफी मस्ती की। इस दौरान की तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं।
लुक की बात करें तो राखी स्लिवर लहंगे में नजर आईं। वहीं विकास ग्रे कुर्ते पजामे में दिखे। राखी और विकास की इस दौरान जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिली।
इस दौरान रश्मि जहां येलो आउटफिट में नजर आईं। वहीं देवोलीना पिंक शाइनी ड्रेस में दिखीं।स्टार्स की मस्ती करते की तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
बता दें कि राखी सावंत, विकास गुप्ता बिग बाॅस 14 में चैलेंजर्स बन कर आए थे। वहीं विंदू दारा सिंह ने इस शो में राखी का कनैक्शन बन हिस्सा लिया था।
देवोलीना की बात करें तो वह बिग बाॅस 14 में एजाज खान की प्रोक्सी बन कर आईं थी। वहीं रश्मि देसाई बिग बाॅस के 13 सीजन का हिस्सा रह चुकी हैं।
इसके अलावा राखी, विकास,देवोलीना और विंदू दारा सिंह इस शो के अलग-अलग सीजन का हिस्सा भी रह चुके हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Road Accident: बलिया में अनियंत्रित होकर पलटी स्कार्पियो, पूर्व विधायक छोटेलाल राजभर समेत 5 लोग घायल

Recommended News

छात्र की कुकर्म के बाद हत्या मामलाः RSS के नगर प्रचारक को कोर्ट ने 15 साल बाद सुनाई उम्रकैद

Guru Pradosh: आज इस समय मंदिर जाने से बदलेगी परिवार की दशा और ग्रह दोष में होगा सुधार

मां लक्ष्मी को करना है खुश तो जरुर करें ये उपाय, प्रसन्न होकर कृपा बरसाएंगी धन की देवी

इस दिन रखा जा रहा है ज्येष्ठ पूर्णिमा का व्रत, सही मुहूर्त में पूजा करने से मिलेंगे अचूक लाभ