4 घंटे तक चली राखी सावंत की सर्जरी, प्रॉब्लम का खुलासा कर एक्ट्रेस बोलीं-मेरे पेट में गांठ थी, इससे काफी दर्द...
9/1/2022 1:55:26 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. 'ड्रामा क्वीन' राखी सावंत ने बीते दिनों अस्पताल से एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह सर्जरी से पहले डांस करती नजर आ रही थीं। हालांकि, उस वक्त उन्होंने यह नहीं बताया था कि वह किस प्रॉब्लम से सर्जरी करवा रही हैं। अब राखी की सर्जरी सक्सेसफुल हो गई है और उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है।
राखी सावंत ने बताया कि उनकी जुहू के क्रिटीकेयर हॉस्पिटल में 4 घंटों तक मेजर सर्जरी हुई थी। उन्होंने कहा- मेरे पेट में गांठ थी, Uterus से थोड़ा सा ऊपर। बहुत पहले मैं इसे हटा देना चाहती थी लेकिन बार-बार इसमें लेट हो रहा था। इस गांठ की वजह से मुझे काफी दर्द होता था। इसलिए मैंने फैसला किया कि इसे अब हटाना होगा।
राखीने बताया कि डॉक्टर वीणा शिंदे मेरा ट्रीटमेंट कर रही हैं। वो मुझे अगले दो दिन और अस्पताल में रखेंगी। अभी मैं ज्यादा चल नहीं पा रही हूं और मुझे आराम करने की सलाह दी गई है।
अस्पताल में राखी के बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी उनका ध्यान रख रहे हैं। इस बारे में उन्होंने बताया कि- आदिल मेरे साथ ही अस्पताल में रुके हैं। वो मेरी काफी अच्छे से देखभाल कर रहे हैं। इसी बीच आदिल ने कहा कि- मेरी हीरोइन यहां बैठी है, तो मैं कहां जा सकता हूं?
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

तप की देवी मानी जाती है मां ब्रह्मचारिणी, ऐसा है देवी-दुर्गा का द्वितीय स्वरुप

Chaitra Navratri: चैत्र नवरात्रि इस साल पूरे 9 दिन की होगी, ये है पूरी List

Chaitra Bhaumvati Amavasya: संवत की आखिरी अमावस्या पर करें इन चीजों का दान, खुलेंगे तरक्की के द्वार

Kitchen Vastu: रसोई की इस दिशा में रखा है गैस चूल्हा तो बढ़ जाएगी पैसे की तंगी!