जोमैटो डिलीवरी बाॅय के सपोर्ट में राखी सावंत, बोली-''हर किसी की इज्जत करो,क्या पता कल PM बन जाए''

3/23/2021 10:56:05 AM

मुंबई: ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के डिलीवरी बाॅय कामराज और खाना ऑर्डर करने वाली ग्राहक हितेशा चंद्रानी बीच बीतों दिनों मारपीट की खबरें आईं थीं। बैंगलुरू की रहने वाली हितेशा ने आरोप लगाया था कि डिलीवरी बाॅय ने खाना देरी से पहुंचाने की शिकायत करने पर उनपर हमला कर दिया था और मारपीट में उनकी नाक पर गहरा जख्म दे दिया था। हालांकि बाद में इस मामले में नया मोड़ आया और कामराज ने हितेशा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।

पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई थी। इस मामले में कई सेलेब्स ने भी प्रतिक्रया दी है। अब राखी सावंत ने टिप्पणी की है। 'बिग बॉस' के दो सीजन में अपना सिक्का चला चुकी राखी सावंत ने जोमैटो के कामराज वाले सवाल पर जवाब में कहा-'मुझे लगता है कि जोमैटो के डिलीवरी बाॅय के साथ अन्याय हुआ है। मैं बहुत दुखी हूं।'

ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने कहा- 'हर एक व्यक्ति का सम्मान करो क्योंकि किसी को ये नहीं पता कि कल को कौन प्रधानमंत्री बन जाए। इसलिए हर किसी की इज्जत करो। हम किसी को कुछ नहीं दे सकते, लेकिन प्यार तो दे ही सकते हैं। इसके पैसे नहीं लगते। इतना कहकर राखी ने साफ किया कि कामराज के साथ हुए व्यवहार के लिए दुखी हैं।'

 

राखी ने कहा-'ये ऑनलाइन फूड डिलीवरी वाले आपकी भूख मिटाते हैं। इनकी इज्जत करो। इनसे प्यार करो। क्योंकि कोरोना के समय में भी वो घर से बाहर निकलकर लोगों को खाना पहुंचाते रहे। इन्हें एक गिलास पानी के लिए पूछो। मैं भी पूछती हूं। मेरे घर कोई डिलीवरी बाॅय खाना पहुंचाने आता है तो मैं उसको पानी पिलाती हूं। '

 

बता दें कि हितेशा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करके बताया था कि कामराज ने उनके साथ मारपीट की है। वहीं  कामराज ने  दावों का खंडन किया और कहा था कि महिला ने उसपर हमला करने की कोशिश करते हुए खुद को घायल कर लिया।कामराज के समर्थन में कई सेलेब्स सामने आए हैं। इनमें काम्या पंजाबी, परिणीति चोपड़ा, रोहित रॉय समेत अन्य ने कामराज के समर्थन में ट्वीट किया।
 

Content Writer

Smita Sharma