आर्यन खान के ड्रग केस को लेकर बोलीं राखी सावंत- ''कचरों के डब्बों में लाशें मिलती हैं, वहां जाकर कोई ड्रग एडिक्ट को नहीं पकड़ता''

10/10/2021 4:26:46 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. ड्रामा क्वीन के नाम से जानी जाने वाली एक्ट्रेस राखी सावंत अक्सर अपने विवादित बयानो को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। वह अक्सर लेटेस्ट मुद्दों पर अपनी राय रखती नजर आती हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो एक तरफ शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के ड्रग्स केस में एनसीबी की फटकार लगाती नजर आ रही हैं तो दूसरी तरफ ड्रग्स एडिक्ट को न पकड़ने वालों पर तंज कस रही हैं।

 


राखी सावंत ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट किया है। इसमें राखी कहती हैं, 'मैं बहुत दुखी हूं। हम सब मिलकर दुआ करें कि आर्यन को जल्द से जल्द बेल मिल जाए। आर्यन खान को। मैं नहीं जानती क्या सच है क्या झूठ है, कौन किसे फंसा रहा है। मैं तो एक ही बात कहना चाहती हूं अगर आप लोग शेर हो तो शेर से लड़ो। गीदड़ बनकर बच्चे का शिकार मत करो। मुझे बहुत दुख होता है ये कहते हुए कि बहुत सारे शहरों में ड्रग्स लेकर बच्चे कचरे के डब्बे में मिलते हैं। वहां पर जाकर कोई किसी को पकड़ता नहीं है। मां-बाप के बच्चे छिन जाते हैं। कचरों के डब्बों में लाशें मिलती हैं, वहां जाकर कोई ड्रग एडिक्ट को पकड़ता नहीं है और आर्यन तो सिर्फ शिप में गया था घूमने-फिरने।'


View this post on Instagram

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

बता दें, राखी सावंत के पहले एक्ट्रेस रवीना टंडन, फराह खान, सुजैन खान, ऋतिक रोशन और हंसल मेहता जैसे कई मशहूर स्टार्स ड्रग्स केस में फंसे शाहरुख के बेटे का सपोर्ट कर चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

suman prajapati


Related News

Recommended News