ड्रग मामले पर राखी सावंत ने खोली जुबान, बोलीं ''ग्लैमर पाने और स्लिम रहने के लिए स्टार्स लेते हैं ड्रग्स, मुझे भी दिया गया था..''

9/26/2020 11:43:01 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. बॉलीवुड इंडस्ट्री में ड्रग्स का मुद्दा काफी सुर्खियों पर बना हुआ है। कई बड़े स्टार्स पर ड्रग्स के इस्तेमाल और लेन-देन का आरोप है, जिसे लेकर एनसीबी की टीम काफी एक्टिव है। इन सब के बाद पूरा बॉलीवुड दो गुटों में बंटा हुआ नजर आ रहा है। एक गुट जो बॉलीवुड में ड्रग्स को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं, तो दूसरा जो बॉलीवुड की काली सच्चाई को सामने लानी की कोशिश कर रहे हैं। अब इसी मामले पर ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। 


हाल ही में एक इंटरव्यू में राखी ने ड्रग मुद्दे पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि पिछले 15 सालों से इंडस्ट्री के साथ जुड़ी हुई हूं। इंडस्ट्री के लोग ड्रग्स लेते हैं, कुछ लोग ऐसा ग्लैमर पाने और स्लिम रहने के लिए करते है, वहीं कई स्टार्स इस नशे के तौर पर लेते हैं, लेकिन ज्यादातर अपने ग्लैमर को बरकरार रखने के लिए नशा करते हैं। 
राखी ने बताया कि एक्टर्स ज्यादातर वीड लेते हैं जिसकी वजह से उन्हें भूख नहीं लगती। लड़कियां खुद को स्लिम ट्रिम रखने के लिए ऐसा करती हैं ताकि वो कैमरे के सामने पतली लगे। एक्ट्रेसेसे को स्लिम दिखने का चैलेंज होता है, उन्हें डर होता है कि अगर उनका वजन बढ़ गया तो उन्हें फिल्मों में काम मिलने में दिक्कत आएगी, उन्हें काम मिलना बंद हो जाएगा।


राखी ने आगे कहा, ''कुछ समय पहले में अपने वजन को लेकर काफी परेशान थी, तो उस समय मुजे वीड और हैश लेने की सलाह दी गई थी। मुझे कहा गया था इससे लोग जल्द स्लिम हो जाते हैं और ये बहुत आम है। लेकिन मुझे वो सुझाव अच्छा नही लगा। मैंने योग का रास्ता अपनाया। इंडस्ट्री में ऐसे बहुत से लोग हैं, जिन्हें काम के चलते योग करने का समय नहीं मिलता, वो इसकी बजाए ड्रग्स को बेहतर समझते हैं, शॉर्ट कट  रास्ता अपनाते हैं, जो कि गलत है।''


राखी ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा ''ये सिर्फ इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि पूरे देश में ही है। एक्ट्रेस ने कहा कि मैं इंड्स्ट्री से ऐसे बहुत से लोगों को जानती हूं जो ड्रग्स का सेवन करते हैं, लेकिन मुझे उनका नाम लेने का हक नहीं हैं। मुझे ये समझ नहीं आ रहा है कि लोग सिर्फ बॉलीवुड को ही गटर क्यों बोल रहे हैं।  लेकिन हमें ये स्वीकार करना होगा कि ड्रग्स सिर्फ इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है। लेकिन लोग अक्सर बॉलीवुड को ही टारगेट करते हैं।'' 


 

suman prajapati