''झूठों का पुतला है वो..मां के निधन के बाद आदिल के धोखे से टूटी राखी, रो-रोकर बोलीं- उसने मेरा इस्तेमाल किया
2/2/2023 5:45:21 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस राखी सावंत इस वक्त जिंदगी के सबसे बुरे दौर से गुजर रही हैं। कुछ दिनों पहले ही एक्ट्रेस ने अपनी मां को खोया है। मां के निधन से राखी बुरी तरह टूट गई हैं। दूसरी और उन्होंने बताया कि उनकी शादी खतरे में हैं। अपनी शादीशुदा जिंदगी को संकट में देखते हुए राखी बेहद परेशान हैं। हाल ही में मीडिया के बीच स्पॉट हुई राखी ने अपने पति आदिल खान को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए और इमोशनल हो गईं।
गुरुवार को जिम के बाहर स्पॉट हुई राखी ने मीडिया के साथ कई खुलासे किए। वीडियो में देखा जा सकता है कि राखी कहती हैं, 'अल्ला से मैं मांगूंगी... 30 रोजे करूगी.. मैं उमरा जाउंगी अगर आदिल ले जाए तो ज्यादा अच्छा होगा। वरना मेरे बहुत से मुस्लिम भाई है उनके बोलूंगी मुझे उमरा कराए। मेरा अल्ला सच्चा है मैं एक सच्ची बीवी हूं... मैने सच्चाई से निकाह कबूल किया है तो वो सुधर के मैरे पास जरुर आएंगे।'
उन्होंने आगे कहा, 'हां अगर आदिल मेरे साथ लॉयल नहीं है तो किसी और लड़की के साथ भी सच्चा नहीं हो सकता। आदिल तुम मुझे तलाक नहीं दे सकते। मैं दुनिया के हर कोर्ट में जाउंगी। मैं अल्ला के कोर्ट में भी जाउंगी। उस लड़की की बात में आकर मुझे तलाक की धमकी मत देना।'
वहीं, अन्य एक वीडियो में राखी मीडिया से कहती है कि मैं नहीं चाहती की आप लोग आदिल का इंटरव्यू ले। उसको यही चाहिए था इंडस्ट्री में आकर मेरा इस्तेमाल करे और बहुत बड़ा स्टार बने। झूठों का पुतला है वो।
इस वीडियो को देखने के बाद राखी के फैंस काफी हैरान हैं और वो एक्ट्रेस को इस कठिन समय में मजबूत रहने की सलाह दे रहे हैं।