राखी सावंत ने ली अग्रिम जमानत की याचिका वापिस

4/17/2017 6:21:48 PM

मुंबईः बालीवुड एक्ट्रैस राखी सावंत पिछले कुछ दिन से विवादों में फंसी हुई है। भगवान वाल्मीकि जी महाराज के प्रति अशोभनीय टिप्पणी के मामले में लुधियाना की एक अदालत में दायर शिकायत में राखी के गैर-जमानती वांरट जारी होने के बाद अभिनेत्री द्वारा अपनी गिरफतारी से बचने के लिए लगाई गई अग्रिम जमानत की याचिका वापस ले ली गई है। असल में राखी सावंत पर अदालत द्वारा जिस सेक्शन के तहत सममन जारी किए गए है, वह एक जमानती सेक्शन है तथा इसमें जमानती है तथा इसमें अग्रिम जमानत याचिख्का की जरूरत नहीं है। 

राखी सावंत के वकील के अनुसार जब केस की पूरी जानकारी मिली तो उन्होंने आज एडिशनल सैशन जज दिनेश कुमार की अदालत में पेश होकर इस याचिका को वापस ले लिया है। इस केस में राखी सावंत को पेश तो होना ही पडेगा लेकिन जमानती सेक्शन होने के कारण उसे जमानत मिल जाएगी। हालांकि अब देखना यह होगा कि जमानती होने के कारण राखी सावंत अदालत में पेश होती है या नहीं। राखी के पास दूसरा विकल्प पंजाब एवं हरियाणा हाइकोर्ट भी हो सकता है। जहां पर इसके खिलाफ याचिका दायर कर सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए


Recommended News