Video: इस टीवी एक्टर की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, विंडो से कूदी लड़की
12/4/2022 3:35:53 PM

नई दिल्ली। टीवी एक्टर राकेश पॉल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसे जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। बीते दिन एक्टर एक खौफनाक हादसे का शिकार हुए। शनिवार को मलाड में स्थित उनकी बिल्डिंग में अचानक भीषण आग लग गई, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में आग की बड़ी-बड़ी लपटें देख आपके होश उड़ जाएंगे। इस वीडियो को एक्टर ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
इस हादसे के बारे में बात करते हुए राकेश ने बताया कि 'उस वक्त सुबह के 10:50 बज रहे थे। मैं शूटिंग के लिए घर से निकल रहा था, तभी अचानक फायर अलाम बजने लगा। अलाम सुनकर हम समझ गए थे कि बिल्डिंग में आग लगी है। इसके बाद ही सेकेंड फ्लोर से आग की लपटें बाहर निकलने लगीं। बिल्डिंग के सभी लोगों को फौरन बाहर निकाला गया।'
एक्टर ने आगे कहा कि 'उस फ्लैट में रहने वाली लड़की आग की लपटों में बुरी तरह से फंस गई थी। वह अपने घर के विंडो पर लटकी हुई थी। हम सबने उसे थोड़े देर वहां इंतजार करने को कहा, जब तक उसे वहां से निकाल ना दिया जाए। लेकिन खौफनाक दृश्य देखकर वह घबरा गई और सेकेंड फ्लौर से कूद गई। अभी वह हास्पिटल में भर्ती है।'
राकेश आगे कहते हैं 'सबसे अच्छी बात ये रही कि आग लगते ही उसे काबू कर लिया गया क्योंकि हमारी बिल्डिंग में इन सब चीजों के लिए पूरा इंतजाम है। बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्ड ने फायर एक्सटिंग्विशर का इस्तेमाल करके सब कुछ संभाल लिया। इसके बाद फायर ब्रिगेड ने पूरा मामला काबू में कर लिया।'
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
UP: देहरादून के प्रेमी युगल ने मुजफ्फरनगर में खाया जहर, प्रेमी की मौके पर मौत... युवती की हालत गंभीर
