Health Update: 5-6 दिन से ICU में बेहोश राजू श्रीवास्तव की सेहत में सुधार, इंफेक्शन के खतरे को देख डाॅक्टर ने मिलने पर लगाई रोक

8/16/2022 1:05:43 PM

मुंबई: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का इलाज दिल्ली के AIIMS में इलाज चल रहा है। अपने मजाकिया अंदाज और फनी जोक्स से लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने वाले राजू श्रीवास्तव को बेहोशी की हालत में 5-6 दिन बीत चुके हैं। परिवार के साथ-साथ फैंस भी उनके होश में आने का इंतजार कर रहे रहे हैं। डॉक्टरों की एक टीम राजू श्रीवास्तव को पल-पल मॉनिटर कर रही है। वहीं फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

PunjabKesari

अब राजू श्रीवास्तव का हेल्थ अपडेट सामने आया है जो उनके पर्सनल सेक्रेटरी गर्वित नारंग ने दिया है। गर्वित नारंग ने राजू श्रीवास्तव का इलाज कर रहे डॉक्टरों से बात की। उन्होंने कहा- 'राजू श्रीवास्तव की स्थिति में सुधार हो रहा है। हम प्रार्थना कर रहे हैं कि वह जल्दी रिकवर हो जाएं।' 

PunjabKesari

राजू श्रीवास्तव के इलाज में लगे डॉक्टर किसी तरह की कोई चूक नहीं करना चाहते हैं। उन्हें लगता है कि वो राजू को रिकवर कर लेंगे इसलिए एम्स के डॉक्टरों ने अब राजू श्रीवास्तव से मिलने जुलने के लिए सभी पर रोक लगा दी है।राजू के पीआरओ अजीत सक्सेना का कहना है-'राजू भाई वेंटिलेटर पर हैं। ऐसे में इंफेक्शन का ज्यादा खतरा रहता है। कई खास लोग आ जाते हैं जो बाहर से आते हैं और उनको मिलने से रोकने में कुछ असमंजस होता है। परिवार के लोग भी उनके रिश्तों को देखते देखते हुए रोक नहीं पाते हैं। कुछ लोग राजू के काफी करीबी होते हैं कि चाह कर भी उनको रोकना मुमकिन नहीं होता।'

PunjabKesari

राजू श्रीवास्तव के भतीजे कुशल श्रीवास्तव ने हाल ही बताया था कि उनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है और उन्होंने अपने हाथ-पैर की उंगलियां हिलाई हैं। लेकिन राजू श्रीवास्तव की एमआरआई रिपोर्ट में उनके सिर की नस दबी आई थी जिसके लिए डॉक्टरों का कहना था कि उसकी रिकवरी में हफ्ता-दस दिन लग जाएंगे  लेकिन अब जो उनके पर्सनल सेक्रेटरी ने अपडेट दी है उसके बाद राजू श्रीवास्तव के तमाम फैंस ने राहत की सांस ली है। हर किसी की यही दुआ है कि सबको हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव जल्दी से ठीक होकर अपने घर लौट आएं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News