'अंकल आपके सपोर्ट ने हमें ताकत दी' राजू श्रीवास्तव की बेटी का अमिताभ बच्चन के नाम थैंक्यू पोस्ट, बोलीं-'आप पापा के अंदर पूरा बसे हुए थे'

9/28/2022 9:14:13 AM

मुंबई: काॅमेडियन राजू श्रीवास्तव अब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन अपने काम की वजह से वह हमेशा ही लोगों के दिलों में रहेंगे। करीब 40 दिन तक हाॅस्पिटल में  भर्ती रहने के बाद  राजू श्रीवास्तव 21 सितंबर को दुनिया को अलविदा कह गए। 22 सितंबर को नई दिल्ली के निगमबोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।  उनकी जिंदगी में अमिताभ बच्चन का बड़ा रोल था। वह उन्हें अपना आदर्श मानते थे।

उनका एक्ट बहुत बार अमिताभ से प्रेरित होता था। राजू के अंतिम पलों में बिग बी ने एक ऑडियो भेजा था जिसे सुनकर कॉमेडियन ने हरकत भी की थी। वहीं राजू के निधन पर अमिताभ ने अपने ब्लॉग में दुख जताया था। अब राजू की बेटी अंतरा ने बिग बी के नाम एक पोस्ट लिखा।

राजू के सोशल मीडिया पेज से उनकी बेटी ने कई तस्वीरें शेयर की है जिसमें अमिताभ और राजू साथ में हैं। एक तस्वीर में बिग बी के साथ राजू का पूरा परिवार मंच पर खड़ा है। दूसरी तस्वीर में अमिताभ बच्चन का वो ब्लॉग का है जिसमें उन्हें राजू के निधन और दोस्त को खोने की बात लिखी थी। 

तस्वीरें  शेयर करते हुए अंतरा ने लिखा-'इस मुश्किल समय में हर दिन हमारा साथ देने के लिए मैं श्री अमिताभ बच्चन अंकल का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं। आपकी प्रार्थना ने हमें ढेर सारी ताकत और सपोर्ट दिया जिसे हम हमेशा याद रखेंगे. आप मेरे पिता के आइडल, प्रेरणा प्यार और गुरु हैं। जब से मेरे पिता ने आपको बड़े पर्दे पर देखा था आप उनके साथ रहे। उन्होंने आपको ऑनस्क्रीन ही नहीं बल्कि ऑफस्क्रीन भी फॉलो किया है।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Raju Srivastav (@rajusrivastavaofficial)

अंतरा ने आगे लिखा-'उन्होंने अपने फोन में आपका नंबर 'गुरु जी' के नाम से सेव किया था। आप पापा के अंदर पूरा बसे हुए थे।आपके भेजे ऑडियो पर उनका हरकत करना इस बात का सबूत है कि आप उनके लिए क्या थे। मेरी मां, भाई आयुष्मान, मेरे पूरे परिवार, मैं अंतरा आपका दिल से आभारी हूं। दुनियाभर में जो प्यार और तारीफ उन्हें मिली है वो आपकी वजह से है। शुक्रिया।'


गौरतबल है कि राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को जिम में हार्ट अटैक आया था। कसरत करते समय गिरने के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था। यहीं पर 42 दिनों तक राजू का इलाज चला था। वेंटिलेटर पर कोमा में पड़े राजू श्रीवास्तव से थोड़ी हरकती थी लेकिन ब्रेन डेड के चलते वह जिंदगी की जंग हार गए। 

 

Content Writer

Smita Sharma