आंखें खोली...हाथ हिलाए...राजू श्रीवास्तव के होश में आने की खबरें झूठीं, बेटी बोलीं-''पापा धीरे-धीरे ठीक हो रहे''

8/26/2022 10:29:09 AM

मुंबई: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव बीते कई दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं।उनका इलाज दिल्ली के एम्समें जारी है। 15 दिनों से अपने जीवन के लिए संघर्ष कर राजू अब भी वेंटिलेटर पर हैं।  ऐसे में उनके फैंस और चाहने वाले लगातार उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं। वीरवार को खबर आई कि उन्हें होश आ गया है और उन्होंने 'हां, मैं ठीक हूं' कहा है लेकिन यह खबर गलत है।  

PunjabKesari

राजू श्रीवास्तव के भतीजे कुशल श्रीवास्तव ने इन खबरों का खंडन किया उन्होंने कहा कि काॅमेडियन को होश नहीं आया है हालांकि उनकी हालत में सुधार हो रहा है। उन्होंने अपने हाथ-पैर हिलाए हैं। 

PunjabKesari

राजू श्रीवास्तव के भतीजे कुशल श्रीवास्तव ने एक मीडिया से बातचीत में कहा-'राजू जी की हालत में सुधार हो रहा है, लेकिन उनके होश में आने की खबरें झूठी हैं। उन्होंने बीच में अपनी आंखें खोलीं और हाथ हिलाए। पर सिर्फ वही काफी नहीं है। हम चाहते हैं कि वह पूरी तरह ठीक हो जाएं। उनकी सेहत धीरे-धीरे सुधर रही है। डॉक्टर भी कह रहे हैं कि राजू जी को ठीक होने में समय लगेगा।'

PunjabKesari

कुशल श्रीवास्तव ने आगे कहा-'राजू जी अभी भी वेंटिलेटर पर हैं और डॉक्टर्स उन्हें वेंटिलेटर से हटाना भी चाहते हैं। पर अभी कोई ऐसा प्लान नहीं है। वो इंतजार में है कि राजू जी हालत थोड़ी और सुधर जाए। राजू जी की हालत में अभी इतना सुधार नहीं हुआ है कि लाइफ सपोर्ट सिस्टम हटाया जा सके। उनके शरीर के अंगों में हरकत हो रही है। सुधार नजर आ रहा है।'

PunjabKesari

इसी बीच राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा श्रीवास्तव ने एक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने पिता की हालत के बारे में जानकारी दी है और साथ ही होश में आने की खबरों का खंडन किया है पिता राजू श्रीवास्तव के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने लिखा-'प्रिय सभी शुभचिंतकों, मेरे पिता श्री राजू श्रीवास्तव जी की हालत स्थिर है और वह धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। वह इस समय वेंटिलेटर पर हैं। केवल एम्स दिल्ली और राजू जी के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के बयान ही भरोसेमंद और वास्तविक हैं। किसी और की ओर से कोई अन्य समाचार या बयान अविश्वसनीय है। एम्स दिल्ली में डॉक्टर और उनकी पूरी टीम कड़ी मेहनत और लगन से काम कर रही है। हम उनके और उनके सभी शुभचिंतकों के आभारी हैं। आप सभी से अनुरोध है कि उनके लिए अपना प्यार और प्रार्थना जारी रखें।'


गौरतबल है कि राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त से दिल्ली के एम्स में आईसीयू में भर्ती हैं। जिम में वर्कआउट के दौरान सीने में दर्द के बाद वह बेहोश हो गए थे। राजू श्रीवास्तव को बेहोशी की हालत में ही एम्स में लाया गया। तब से वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News