''आपके बड़प्पन के लिए धन्यवाद...'' राजू श्रीवास्तव की बेटी ने PM मोदी का जताया आभार,गृह मंत्री अमित शाह और CM योगी के नाम भी किया खास ट्वीट

10/1/2022 11:41:14 AM

मुंबई: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अब इस दुनिया में नहीं रहे ये यकीन कर पाना अभी भी बहुत मुश्किल है। 42 दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ते हुए राजू श्रीवास्तव 21 सितंबर 2022 को दुनिया को अलविदा कह गए। राजू श्रीवास्तव ने दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली। काॅमेडियन के यूं चले जाने से उनकी फैमिली और फैंस अभी तक उबर नहीं पाए हैं। राजू के बच्चे अंतरा और आयुष्मान सोशल मीडिया के जरिए अपने दुखों को शेयर कर रहे हैं।

PunjabKesari

इसी बीच राजू श्रीवास्तव के बच्चों अंतरा और आयुष्मान ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया। अंतरा और आयुष्मान ने राजू श्रीवास्तव के इंस्टाग्राम अकाउंट देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वो ट्वीट शेयर किया है जिसमें उन्होंने राजू के निधन पर शोक व्यक्त किया था।

PunjabKesari

 

इस ट्वीट में PM मोदी ने लिखा था-'राजू श्रीवास्तव ने हमारी जिंदगी को हंसी, ह्यूमर और पॉजिटिविटी से रोशन किया था। वो हम लोगों को बहुत जल्दी छोड़कर चले गए, लेकिन वो इतने सालों में किए गए अपने शानदार काम की वजह से अनगिनत लोगों के दिलों में रहेंगे। उनकी मौत बहुत दुखदायी है। इस मुश्किल घड़ी में परिवार और उनके करीबियों को सांत्वना। ओम शांति।'

PunjabKesari

वहीं इस ट्वीट को शेयर कर राजू श्रीवास्तव के बच्चों ने लिखा-'माननीय प्रधानमंत्री जी, जिस समय मेरे पापा जीवन-मृत्यु से जूझ रहे थे, उस समय भी उनके प्रति आपकी चिंता बराबर बनी हुई थी। आपका यह संवेदना संदेश भी इस दुख में हमें, हमारे साथ खड़े परिवार के किसी बड़े सदस्य-सा साहस दे रहा है। आपके इस बड़प्पन के लिए हृदय से धन्यवाद।'

PunjabKesari

योगी आदित्यनाथ 

PunjabKesari
 

अमित शाह 

PunjabKesari

राजू के लिए यूपी फिल्म विकास परिषद था खास

बता दें कि 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट करते-करते समय राजू श्रीवास्तव के सीने में तेज दर्द उठा था और वो बेहोश होकर गिर पड़े थे। उसी दिन डॉक्टर्स ने उनकी एंजियोप्लास्टी की थी और वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया था। तब से ही राजू का ट्रीटमेंट लगातार चल रहा था।

PunjabKesari

इन दिनों में कभी उनके ठीक होने तो कभी हालत खराब होने की खबरें आती रही थीं। परिवार की तरफ से भी बयान सामने आते कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। राजू की तबीयत में सुधार बहुत कम ही हुआ। फैमिली मेंबर्स हर पल उनके लिए दुआ करते रहे लेकिन वो 21 तारीख को जिंदगी की जंग हार गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News