फिल्म ''बधाई दो'' के लिए राजकुमार राव का ट्रांसफॉर्मेशन, फैंस के साथ शेयर की शर्टलेस तस्वीर
3/13/2021 11:46:32 AM

मुंबई. एक्टर राजकुमार राव इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'रूही' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। इसके अलावा एक्टर फिल्म 'बधाई दो' में भी नजर आने वाले हैं। जिसमें राजकुमार राव पुलिसकर्मी की भूमिका में नजर आएंगे। एक्टर अपने किरदार में पूरी तरह ढलने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं। इसी बीत एक्टर ने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है और अपना एक्सपीरियंस बताया है।
तस्वीर में राजकुमार राव शर्टलेस नजर आ रहे हैं और उनकी बॉडी के कट्स और मसल्स साफ-साफ नजर आ रहे हैं। फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन के बाद एक्टर काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं। तस्वीर शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा- 'बधाई दो में शार्दुल ठाकुर। एक शाकाहारी होने के नाते और किसी भी कैमिकल का इस्तेमाल करे बिना इस तरह का ट्रांसफॉर्मेशन कर पाना बिल्कुल आसान नहीं था। लेकिन जब आप किसी चीज से प्यार करते हैं तो कुछ भी नामुमकिन नहीं होता। बधाई दो वो फिल्म है जो मेरे दिल के बहुत करीब है।' फैंस इस तस्वीर को खूब प्यार दे रहे हैं।
फिल्म की बात करें तो राजकुमार राव के साथ 'बधाई दो' में भूमि पेडनेकर नजर आएंगी। दोनों पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। रामकुमार राव पुलिस अधिकारी का किरदार निभा रहे हैं और भूमि पेडनेकर पीटी टीचर का रोल प्ले कर रही हैं। हर्षवर्धन कुलकर्णी इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
NSA डोभाल से मिले ब्लिंकन,कहा- वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए भारत के साथ सहयोग बढ़ा रहा अमेरिका

Recommended News

श्री गुरु रविदास जी के मेले व शोभायात्रा के दौरान कौन सा रास्ता कब रहेगा बंद, पढ़ें पूरी जानकारी

Magh Purnima 2023: जानिए माघ पूर्णिमा पर स्नान और दान का महत्व

Mahabalipuram: प्राचीन मंदिरों की नगरी महाबलीपुरम

डायरिया प्रभावित क्षेत्र में एक घर से लिए पानी के सैंपल में मिला एस्चेरिचिया कोलाई बैक्टीरिया