सुपरस्टार रजनीकांत रणवीर सिंह की ''83'' देख हुए मुरीद, बोले- वाह क्या फिल्म है
12/30/2021 10:52:17 AM

मुंबई. एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म '83' 24 दिसंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। लोग फिल्म को खूब प्यार दे रहे हैं। फिल्म की टीम और डायरेक्टर कबीर खान को खूब तारीफ मिल रही है। अब साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने भी फिल्म की तारीफों के पुल बांधे हैं।
रजनीकांत ने ट्वीट कर लिखा- '#83TheMovie वाह क्या फिल्म है.. शानदार!!! निर्माताओं और कास्ट एंड क्रू को बहुत बहुत बधाई।' एक्टर ने इस ट्वीट में कबीर खान, कपिल देव, रणवीर सिंह को टैग किया है। फैंस इस ट्वीट को खूब लाइक कर रहे हैं।
बता दें मेकर्स ने फिल्म के लिए खूब मेहनत की है। मेकर्स ने इसे प्रमोशन में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। स्टार्स के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग हुई, जहां फिल्म देखने के बाद सभी ने सोशल मीडिया पर तारीफ की। लोगों के थियेटर्स में नहीं जाने की दूसरी वजह कोरोना वायरस भी है। कई राज्यों में ओमिक्रॉन के केस सामने आ गए हैं। दिल्ली में येलो अलर्ट जारी करते हुए 'मिनी लॉकडाउन' लगा दिया गया है, जिसके तहत जिम, स्पा सेंटर सहित थियेटर्स भी बंद कर दिए गए हैं, जिसका असर फिल्म की कमाई पर जरूर पड़ने वाला है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
पिस्टल के साथ युवक का फोटो हो रहा वायरल, पुलिस बोली- कर रहे जांच....अवैध हथियार हुआ तो होगी कार्रवाई

Recommended News

तप की देवी मानी जाती है मां ब्रह्मचारिणी, ऐसा है देवी-दुर्गा का द्वितीय स्वरुप

Chaitra Navratri: चैत्र नवरात्रि इस साल पूरे 9 दिन की होगी, ये है पूरी List

Chaitra Bhaumvati Amavasya: संवत की आखिरी अमावस्या पर करें इन चीजों का दान, खुलेंगे तरक्की के द्वार

Kitchen Vastu: रसोई की इस दिशा में रखा है गैस चूल्हा तो बढ़ जाएगी पैसे की तंगी!