राखी सावंत संग दिखे राज कुंद्रा, ड्रामा क्वीन की तारीफ करते हुए बोले-''बॉलीवुड में केवल एक यही जो रियल..सही के साथ खड़ी रहीं..मैं इनसे प्यार करता हूं''
2/4/2022 1:50:29 PM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा ने अश्लील वीडियो केस कॉन्ट्रोवर्सी के बाद से खुद को काफी लो प्रोफाइल रखा हुआ है। वह जेल से बाहर आने के बाद वैसे तो वह पब्लिक प्लेस पर नजर आते हैं लेकिन इस दौरान वह खुद को कैमरों से बचाते दिख रहे हैं। वहीं अब राज का एक वीडियो सामने आया है। दरअसल, राज कुंद्रा हाल ही में अपनी साली साहबा यानि शमिता शेट्टी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे थे।
पार्टी में 'बिग बाॅस 15' में नजर आईं राखी सावंत भी शामिल हुईं। राखी ने ही इस वीडियो को शेयर किया है। वीडियो में राज कुंद्रा राखी के साथ दिख रहे हैं राखी ने राज को अपना भाई बताया तो वहीं राज ने भी राखी की तारीफ की।
राखी सावंत राज कुंद्रा को कहती हैं-'राज जी मेरे भाई.. राज कुंद्रा जी मेरे ब्रदर।' तभी राज कहते हैं- 'बॉलीवुड में केवल एक यही हैं जो रियल इंसान हैं। मैं इनसे प्यार करता हूं। ये सही के साथ खड़ी रहीं। थैंक्यू सो मच।' इस वीडियो को शेयर करते हुए राखी ने लिखा- 'राज कुंद्रा भाई तुम रॉकस्टार हो। तुम बेस्ट हसबैंड हो, बेस्ट फादर हो और अच्छे इंसान हो।'
गौरतबल है कि जब अश्लील वीडियो केस में राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया गया था तब राखी ने उन्हें सपोर्ट किया था। मीडिया से बात करते हुए राखी ने उन सभी लोगों को लताड़ लगाई थी जो रिपोर्ट्स के आधार पर राज कुंद्रा को जज कर रहे थे। राखी ने कहा था- 'मुझे राज कुंद्रा जी के लिए बहुत बुरा लगता है। लेकिन समय हमेशा आपका साथ नहीं होता। प्लीज राज कुंद्रा को जज ना करें। मैं शिल्पा शेट्टी के साथ खड़ी हूं। प्लीज आप जाएं और अपना रिएलिटी शो जज करें।' वहीं शिल्पा शेट्टी की प्राइवेसी में दखल करने वाले लोगों के बारे में राखी ने कहा था- 'अरे शर्म करो। उनको शांति से जीने दो।'
पिछले साल सितंबर महीने में राज कुंद्रा को पॉर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार किया गया था। करीब 2 महीने तक राज कुंद्रा जेल में रहे थे जिसके बाद उन्हें जमानत मिल गई थी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
विद्युत विभाग के गोदाम में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू: करोड़ों के नुकसान का अनुमान

Recommended News

Bihar Train News: पटना से राजगीर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें टाइम टेबल

लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा के लिए बसपा प्रमुख मायावती आज पार्टी नेताओं के साथ करेंगी बैठक

NBER रिपोर्टः ढाका दुनिया का सबसे धीमी गति वाला शहर, इस City की स्पीड है सबसे तेज

सेवादल कांग्रेस की रीढ़, दिया जाएगा पूरा मान-सम्मान : प्रतिभा सिंह