लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार से पहले शिवाजी पार्क से जाने पर राहुल वैद्य का बयान, बोले- मैं उनकी चिता को जलते नहीं दे सकता था
2/10/2022 10:53:36 AM

मुंबई. स्वर कोकिला लता मंगेशकर का 6 फरवरी को निधन हो गया। लता के निधन से सिंगर राहुल वैद्य भी काफी दुखी हैं। शिवाजी पार्क में लता का अंतिम संस्कार किया गया। बाकी हस्तियों की तरह राहुल भी शिवाजी पार्क पहुंचे थे, लेकिन लता की चिता को आग लगने से पहले ही राहुल वहां से चले गए थे। अब राहुल ने इस बात का खुलासा किया है।
राहुल ने कहा- 'जब मैंने देखा लता दीदी की चिता को आग देने से पहले उनके पार्थिव शरीर से तिरंगा आखिरी बार के लिए उठाया जा रहा है। हे भगवान, मैं अपने इमोशंस को बयां नहीं कर सकता। मुझे दिल में काफी भारी महसूस हो रहा था। मेरी आंखों से आंसू बह रहे थे। ये बात बताते हुए राहुल का गला भर आता है।'
राहुल ने आगे कहा- 'जब उन्होंने तिरंगा हटाया, चंदन की लकड़ी के टुकड़ों में उनके पार्थिव शरीर को रखते हुए देखना मुश्किल पल था। ये असमान्य फीलिंग थी। मेरा गला भर आया था। सच कहूं तो चिता को आग देने से पहले मैं वहां से चला आया था। क्योंकि मैं ऐसी चीजें नहीं देख सकता था। तो मैं झुका, उन्हें श्रद्धांजलि दी और उन्हें आग लगाने से पहले चला गया। वहां कई लोग थे जो उनकी आखिरी झलक देखना चाहते थे। हमने कभी ऐसा नहीं सोचा था कि वो दिन आएगा जब लता दीदी हमारे बीच नहीं रहेगी।'
बता दें राहुल लता को बहुत मानते थे। सिंगर ने लता का इंटरव्यू भी लिया था। राहुल की लता से कई बात फोन पर बात भी हुई थी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Geeta Jayanti: इस दिन मनाई जाएगी गीता जयंती की 5160वीं वर्षगांठ

Vaishali Crime: राजद के जिला महासचिव की गोली मारकर हत्या, घर से कुछ दूरी पर दिया गया वारदात को अंजाम

दोस्त की शादी से लौट रहे युवक की हादसे में मौत, खबर सुनते ही परिवार में मचा कोहराम

मप्र-राजस्थान और छत्तीसगढ़ में BJP ने नियुक्त किए पर्यवेक्षक, नए सीएम के नामों का करेंगे ऐलान