लाल चूड़ा, गुलाबी साड़ी में चांद का टुकड़ा दिखीं राहुल वैद्य की दुल्हनिया,इठलाते हुए दिशा परमार ने दिए पोज
8/3/2021 1:21:02 PM

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार इंडस्ट्री की उन हसीनानों में से एक हैं जो ज्यादातर बहुत ही सिंपल कपड़ों में नजर आती हैं। लेकिन उनका ड्रेसिंग सेंस इतना कमाल होता है कि हर लुक में वह कमाल की लगती हैं। वहीं बात जब ट्रेडिशनल आउटफिट्स की हो तो हसीना फैंस को अपनी अदाओं से घायल कर देती हैं। बीते महीने ही शादी के बंधन में बंधी दिशा ने हाल ही में अपने इंस्टा पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में नई-नवेली दुल्हन दिशा का साड़ी लुक देखने को मिल रहा है। फ्यूशिया रंग की साड़ी में दिशा बला की खूबसूरत लग रही हैं।
इस साड़ी को एक्ट्रेस ने मैचिंग ब्रोकेड ब्लाउज वेअर किया था, जिसकी खास बात यह थी कि इस पर फ्यूशिया प्रिंट बना हुआ था, जो गोल्डन कलर में नजर आ रहा था।बैक पोर्शन को थोड़ा रिवीलिंग रखते हुए उसमें डोरी से नॉट बांधी गई थीं, जो उनके सिंपल लुक को थोड़ा सा बोल्ड बना रहा था। हाथों में चूड़ा कानों में बड़े-बड़े झुमके दिशा की खूबसूरती को चांर-चांद लगा रहे थे।
दिशा ने अपने इस लुक को मिनिमल मेकअप के साथ डार्क ब्राउन लिप्स, कोहल्ड आईज और लो बन से कंप्लीट किया था। कैमरे के सामने दिशा इठलाते हुए पोज दे रही थीं। दिशा की इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे राहुल और दिशा के रिश्ते पर पक्की मोहर तह लगी थी जब सिंगर ने एक्ट्रेस को बिग बॉस 14 में पार्टिसिपेट करने के दौरान प्रपोज किया था। उन्होंने बिग बॉस के घर के अंदर से दिशा से नेशनल टेलीविजन पर पूछा था कि क्या वह उनसे शादी करेंगी।
इसके बाद वैलेंटाइन डे के मौके पर दिशा ने बिग बॉस के घर के अंदर जाकर राहुल का प्रपोजल स्वीकार कर लिया था। कपल ने 16 जुलाई को शादी की, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
गुजरात: गर्दन दबोची, सिर और पीठ को भी बुरी तरह नोच डाला...3 साल के बच्चे पर एक साथ टूट पड़े 6 कुत्ते

Recommended News

Guru Pradosh: आज इस समय मंदिर जाने से बदलेगी परिवार की दशा और ग्रह दोष में होगा सुधार

छात्र की कुकर्म के बाद हत्या मामलाः RSS के नगर प्रचारक को कोर्ट ने 15 साल बाद सुनाई उम्रकैद

AAP के नवनियुक्त पदाधिकारियों शपथ ग्रहण समारोह आज, सुशील गुप्ता समेत पहुंचेंगे 1 हजार से अधिक पदाधिकारी

NSA अजीत डोभाल ने नेपाल के पीएम प्रचंड से की मुलाकात