ब्रेन स्ट्रोक के बाद अब कोरोना का शिकार हुए राहुल रॉय, फैमिली की रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव

4/15/2021 10:23:58 AM

मुंबई. कोरोना वायरस के केस लगातार तेजी से बढ़ते ही जा रहे हैं,जो सभी के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं। बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री पर तो कोरोना का कहर बरस रहा है। स्टार्स लगातार इसकी चपेट में आ रहे हैं। अब एक्टर राहुल रॉय भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है।


राहुल रॉय ने पोस्ट में लिखा-कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। राहुल ने ये भी बताया कि बिना घर से बाहर निकले भी उनके फैमिली मैंबर कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। पोस्ट शेयर करते हुए राहुल ने लिखा- 'मेरी कोविड की कहानी। मेरे पड़ोसी के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर मेरे रेजिडेंट फ्लोर को 27 मार्च को सील कर दिया था, इसलिए एहितयात के तौर पर हम सभी ने 14 दिन के लिए खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया था। मुझे और मेरे परिवार को 11 अप्रैल को दिल्ली जाना था। 7 अप्रैल को हमने लैब से आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया और 10 अप्रैल को मुझे रिपोर्ट मिली कि मेरा पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव है। हम लोगों में कोई लक्षण नहीं था और हमें पता चला कि उसी दिन बीएमसी के अधिकारी पूरी सोसाइटी का टेस्ट कर रहे हैं, इसलिए हमने फिर से एंटीजन टेस्ट कराया और हम सभी निगेटिव निकले और बाद में फिर से आरटीपीसीआर के सैंपल लैब भेजे गए लेकिन उनकी रिपोर्ट अभी भी मुझे नहीं दी गई है।'


राहुल ने आगे लिखा- 'बीएमसी के अधिकारियों ने मुझे और मेरे परिवार से आइसोलेसन फॉर्म साइन करवाया, मेरे घर को सैनेटाइज करवाया और दवाइयां लेने के लिए कहा है। मुझे पता है कोविड है लेकिन मुझे समझ नहीं आ रहा कि बिना घर से बाहर निकले और बिना लोगों से बातचीत किए मेरे फैमिली मैंबर कैसे कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। हम 3 महीने से घर से बाहर नहीं निकले हैं और बिना किसी लक्षण के हमारी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आप सभी मास्क पहनें, हाथ धोएं और साफ रहें। मुझे उम्मीद है कि जल्द ही हमारी रिपोर्ट निगेटिव आएगी। अब सब को ढेर सारा प्यार।'


बता दें अब तक आलिया भट्ट, अक्षय कुमार, गोविंदा, कैटरीना कैफ, विक्की कौशल ,कार्तिक आर्यन और रूपाली गांगुली सहित कई स्टार्स कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

 

Content Writer

Parminder Kaur