राहुल महाजन ने बयां किया शहनाज का दर्द-वो सिद्धार्थ के पार्थिव शरीर को देख चिल्लाने लगी,एक्टर का पैर पकड़ बोलीं-मम्मी जी, मेरा बच्चा

9/5/2021 11:50:24 AM

मुंबई: 'बिग बाॅस 13' विनर सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक हुए निधन से उनकी लेडी शहनाज गिल बुरी तरह टूट गईं हैं। शहनाज अपनी सुध बुध खो चुकी हैं। शहनाज जिस हालात में सिद्धार्थ को अंतिम विदाई देने आईं थी वो तो हम सबने देखा ही है। सूजी आंखें और सुद बुध खो चुकी शहनाज की उन तस्वीरों ने हर किसी का दिल दहला दिया था। वहीं सिद्धार्थ के परिवार से मिलने पहुंचे हर स्टार ने शहनाज की स्टेट के बारे में खुलासा किया।

PunjabKesari

वहीं हाल ही में राहुल महाजन ने एक इंटरव्यू के दौरान शहनाज का सिद्धार्थ को अंतिम विदाई देते समय क्या हाल था उस बारे में बताया। राहुल ने कहा- जब शहनाज गिल शमशान घाट पहुंची तो वह बहुत चिल्लाईं।

PunjabKesari

वह चिल्लाते हुए सिर्फ मम्मी जी,मम्मी जी, मेरा बच्चा बोल रहीं थीं। शहनाज सिद्धार्थ के पैर को रगड़ती जा रही थीं बिना ये सोचे की वह अब नहीं रहा। वह पूरी तरह सदमे और इनकार की स्थिति में है। उसकी हालत और मानसिक स्थिति को देखकर मैं अंतिम संस्कार में कांप रहा था।

PunjabKesari

राहुल ने आगे कहा-'शहनाज पूरी तरह से पीली हो गई थी जैसे कि कोई तूफान आया हो और सब कुछ धो डाला हो। मुझे याद है कि जब मैंने अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए उनके कंधों पर हाथ रखा था और जिस तरह से उन्होंने मुझे देखा था, मैं पूरी तरह से स्तब्ध रह गया था। उसकी हालत देखकर मैं डर गया। वह पूरी तरह से सुन्न थी।' सिद्धार्थ और शहनाज के रिश्ते में बात करते हुए राहुल ने कहा-'उनका रिश्ता बहुत गहरा था। पति पत्नी का भी इतना गहरा नहीं होता है जितना उनका था।' 

PunjabKesari

राहुल महाजन ने गुरुवार रात की घटनाओं का याद करते हुे एक्टर की मां की स्थिति के बारे में बताया। उन्होंने ये भी कहा कि हो सकता है कि ये पुलिस की स्टेटमेंट से अलग हो।  सिद्धार्थ की मां से की बातों को याद करते हुए राहुल ने कहा-'वह रात लगभग 10:30-11 बजे बाहर खाना खाकर वापस आए। अमूमन वह घर पर ही खाना खाता है। फिर वह बिस्तर पर चला गया और बेचैनी की शिकायत करते हुए लगभग 3:30 बजे उठा। उसने एक गिलास पानी मांगा। लेकिन सुबह के बाद नहीं उठा।' 

PunjabKesari

बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला का 2 सितबंर को हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया। कूपर हाॅस्पिटल के मुताबिक भी जब सिद्धार्थ अस्पताल पहुंचे तो वह मृत थे। वहीं 3 सितंबर को सिद्धार्थ का ओशीवार शमशान घाट में ब्रह्माकुमारी रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News