राघव लॉरेंस ने पैर छूकर लिया रजनीकांत का आशीर्वाद, फिर शुरू की ''चंद्रमुखी 2'' की शूटिंग
7/16/2022 11:59:26 AM

मुंबई. कॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर राघव लॉरेंस सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'चंद्रमुखी' के सीक्वल 'चंद्रमुखी 2' को लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। राघव ने शूटिंग शुरू करने से पहले अपने गुरू और थलाइवा रजनीकांत का आशीर्वाद लिया। राघव ने चंद्रमुखी 2 की शूटिंग शुरू करने से ठीक पहले रजनीकांत से मुलाकात की और पैर छूकर आशीर्वाद लिया, जिसकी तस्वीरें राघव ने सोशल मीडिया पर शेयर भी की हैं।
तस्वीरों में रजनीकांत व्हाइट टी-शर्ट और धोती में नजर आ रहे हैं। वहीं राघव फ्लोरल मैरून शर्ट और क्रीम पैंट में दिखाई दे रहे हैं। राघव रजनीकांत के गले मिलते और पैर छूते नजर आ रहे हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए राघव ने लिखा- 'हैलो दोस्तों और चाहने वालों, आज मैसूर में फिल्म चंद्रमुखी 2 की शूटिंग मेरे गुरू और थलाइवा रजनीकांत के आशीर्वाद के साथ शुरू कर दी गई है। मुझे आप सभी का आशीर्वाद चाहिए।' फैंस इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं।
बता दें 'चंद्रमुखी 2' में एक्टर राघव लॉरेंस और कॉमेडियन वाडिवेलु अहम भूमिका में हैं। साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म 'चंद्रमुखी' में रजनीकांत, प्रभु, ज्योतिका, वादिवेलु, नयनतारा, नासर और विनीत ने अहम रोल प्ले किया था। 'चंद्रमुखी' फिल्म मणिचित्राथाजु की तमिल रीमेक थी। अब देखना ये होगा कि लोग 'चंद्रमुखी 2' को कितना प्यार देते हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

पति परमेश्वर बना दानव: आपसी विवाद में पत्नी की गला रेतकर की हत्या, फिर खुद को किया जख्मी

चीन ने ठुकराया अमेरिका का निमंत्रण, सिंगापुर में रक्षा प्रमुखों के बीच बैठक से किया इंकार

Bihar News: वैशाली में 65 लाख रुपए की विदेशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

उत्तर कोरिया जून में पहला सैन्य जासूसी उपग्रह करेगा लांच, जापान ने जारी की चेतावनी