Birthday Special: विदेशी म्यूजिशियन से राधिका आप्टे ने गुपचुप की थी शादी, फटी-पुरानी दादी की साड़ी पहन बनीं थी दुल्हन

9/7/2021 1:19:19 PM

मुंबई. एक्ट्रेस राधिका आप्टे आज अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है। राधिका का जन्म 7 सितंबर 1985 को तमिलनाडु के वेल्लोर में हुआ। एक्ट्रेस के पिता डॉ. चारुददत्त आप्‍टे एक पुणे के एक मशहूर न्‍यूरोसर्जन हैं। राधिका ने हिंदी के साथ-साथ मलयालम, बंगाली, मराठी, तमिल और अंग्रेजी कई फिल्मों में काम किया है। राधिका ने अपने काम से बॉलीवुड में और लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। आइए एक्ट्रेस के बर्थडे पर जानते हैं उनसे जुड़ी खास बातें...


करियर 

राधिका ने साल 2005 आई फिल्म 'वाह! लाइफ हो तो ऐसी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद एक्ट्रेस ने 'रक्त चरित्र', 'रक्त चरित्र 2', 'शोर इन द सिटी', 'बदलापुर', और 'हंटर' जैसी फिल्में की। फिल्म 'मांझी' में एक्ट्रेस ने 'फगुनिया' का किरदार निभाया, जिसे खूब पसंद किया गया। इसके अलावा एक्ट्रेस ने 'पार्च्ड', 'पैडमैन', 'द लस्ट स्टोरीज' और 'रात अकेली है' जैसी कई हिट फिल्में दी। 


विदेशी म्यूजिशियन से गुपचुप शादी

राधिका ने साल 2012 में विदेशी म्यूजिशियन बेनेडिक्ट टेलर से चुपचाप शादी कर ली। राधिका ने ये बात एक साल तक छुपाकर रखी। दोनों की मुलाकात साल 2011 में हुई थी जब एक्ट्रेस कंटेम्परेरी डांस सीखने के लिए लंदन गई थीं। राधिका ने अपनी शादी में फटी पुरानी साड़ी पहनी थी।

एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के में बताया था- ‘मैंने रजिस्टर्ड शादी की थी, इस दिन मैंने अपनी दादी की पुरानी साड़ी पहनी। इस साड़ी में कई सारे छेद थे, लेकिन फिर भी मैंने वहीं साड़ी पहनने का फैसला लिया, क्योंकि मैं अपनी दादी के काफी करीब थी, वो मेरी फेवरेट इंसान हैं। मैं उन लोगों में से नहीं हूं कि अपनी शादी पर केवल कपड़ों में ढेर सारे पैसे लगा दूं। हालांकि इसके बाद राधिका पूरे रीति रिवाजों के साथ भी शादी की, जिसके लिए उन्होंने नया आउटफिट खरीदा, क्योंकि मैं उस दिन अच्छा लगना चाहती थी।'

Content Writer

Parminder Kaur