पिता के 80वें बर्थडे पर आर माधवन ने शेयर किया खूबसूरत नोट, पापा के आशीर्वाद को बताया अपनी सबसे ''मजबूत शक्ति''
8/16/2021 11:33:49 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर आर माधवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर फैंस को खुद से जुड़ा कोई न कोई अपडेट देते रहते हैं। बीते रविवार एक्टर के पिता का बर्थडे था। इस मौके पर उन्होंने पिता को जन्मदिवस की बधाई देते हुए ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
आर माधवन ने अपने पिता के जन्मदिन पर अपने पेरेंट्स की एक पुरानी तस्ववीर शेयर की है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा-प्रिय अप्पा-आपने मुझे गरिमा, अनुग्रह और बिना शर्त प्यार का सही अर्थ सिखाया- उदाहरण के नेतृत्व में और जिसे मैं एक पुत्र, पिता, पति, दामाद और ससुर-हैप्पी सदाभिषेकम के रूप में अनुकरण करना चाहता हूं। 80वां जन्मदिन)। आपका आशीर्वाद मेरी सबसे मजबूत शक्ति है। इसलिए गर्व है।
इस पोस्ट पर माधवन के फैंस भी उनके पापा को शुभकामनाएं दे रहे हैं और उनकी काफी तारीफ भी कर रहे हैं।Dear Appa-You taught me the true meaning of Dignity,Grace & Unconditional Love- led by example & someone I desperately want to emulate as a Son,Father,Husband,Son-in-law and Father-in-law-HAPPY SADHABHISHEKAM (80th Birthday). Your Blessings is my strongest force.Proud Proud Son pic.twitter.com/UpLQ1j2gHW
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) August 15, 2021