कॉमेडियन जसविंदर भल्ला ने दिया लोगों को ग्रीन दिवाली मनाने का संदेश

10/18/2017 9:54:11 AM

जालंधरः हर साल दिवाली पर लाखो रुपए के पटाखे चलाकर जहां हमारे वातावरण को दूषित करते है, वहीं कई बार जान-माल का नुकसान भी देखने को मिलता है। 

 

इसलिए दीवाली पर करोड़ों रुपए के पटाखे चलाकर वातावरण को दूषित करना गलत है, बच्चों में इसी की चेतना जगाने के लिए सभी को ग्रीन दिवाली मनाने का संदेश दिया जा रहा है। यह विचार पंजाबी कॉमेडियन जसविंदर भल्ला ने व्यक्त किए। रविवार को बच्चों को ग्रीन दिवाली मनाने के प्रति जागरूक कर रहे थे। 

कॉमेडियन भल्ला के अनुसार अगर दिवाली के दिन हम एक पेड़ लगाएं तो अपने आने वाले भविष्य के लिए अच्छा तोहफा होगा। बच्चों में ग्रीन दिवाली के प्रति चेतना जगाने का प्रयास रंग लगाएगा। इसमें आम पब्लिक को सहयोग देना चाहिए। दिवाली खुशियों का त्यौहार है इसलिए अगर हम पटाखे कम चलाएंगे तो हम सांस भी शुद ले सकेंगे और अपना जीवन निरोग जी सकेगें।