नहीं रहे मशहूर पंजाबी काॅमेडियन सुरिंदर शर्मा, सिद्धू मूसेवाला के बाद पाॅलीवुड इंडस्‍ट्री को एक और बड़ा झटका

6/28/2022 9:49:00 AM

मुंबई: पंजाबी इंडस्ट्री से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है। खबर है कि मशहूर कॉमेडियन, शायर और लेखक सुरिंदर शर्मा का निधन हो गया है। फैंस अभी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के निधन के गम से फैंस उबर भी नहीं पाए और अब सुरिंदर शर्मा के निधन ने एक और बड़ा झटका दिया है।

अभी तक उनकी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। सुरिंदर शर्मा का 27 जून को चंडीगढ़ के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। सुरिंदर शर्मा के निधन की खबर के बाद पूरी पंजाबी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

सुरिंदर शर्मा ने कई पंजाबी फिल्मों और कॉमेडी शो में काम किया है वह पंजाबी मनोरंजन जगत में एक जाना-माना नाम थे। सुरिंदर शर्मा ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 'सत श्री अकाल' से की थी,जिसके बाद उन्होंने ‘यारी जट्ट दी’, ‘आंख जट्ट दी’ में काम किया।

View this post on Instagram

A post shared by Malkeet Rauni (@malkeetrauni)

उन्होंने 'आंखें मुटियार', 'देसी रोमियो', 'इक कुड़ी पंजाब दी' जैसी मशहूर फिल्मों में काम किया। फिल्मों के अलावा उन्होंने कई टीवी शोज के जरिए भी लोगों को खूब एंटरटेन किया है। 


 

Content Writer

Smita Sharma