पंजाब सरकार ने रखी ''छपाक'' की स्पेशल स्क्रीनिंग, उतराखंड सरकार की तरह देगी पेंशन

1/12/2020 8:39:37 PM

बॉलीवुड तड़का डेस्कः बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक इस शुक्रवार को रिलीज हुई है। ये फिल्म एसिड अटैक पीड़ित के ऊपर बनाई गई है। 'छपाक' दिल्ली की एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल के संघर्ष पर आधारित है।

एसिड अटैक पीडिता के दर्द को बयां करती दीपिका ये फिल्म हजारों ऐसी पीड़िताओं के लिए एक अच्छी कली साबित हो सकती है। अब लोग उनके दर्द का मज़ाक बनाने की बजाए उन्हें और उनके दर्द को समझने की कोशिश करने लगेंगे। शायद इसी से इंस्पायर होकर पंजाब सरकार ने एसिड अटैक पीड़िताओं के लिए जीरकपुर में फिल्म 'छपाक' की विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया।

इस दौरान राज्य की सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास मंत्री अरुणा चौधरी ने कहा, ‘मैं ऐसे हमले की सूरत में एसिड अटैक सर्वाइवर्स द्वारा दिखाई बहादुरी और साहस को सलाम करती हूं’।

उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं के लिए सार्वजनिक स्थानों को सुरक्षित बनाने के लिए कदम उठा रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार एसिड अटैक सर्वाइवर्स को आठ हजार रुपए प्रति माह पेंशन प्रदान करती है। प्रति पीड़िता को तीन लाख रुपए तक मुआवजे का प्रावधान है और अब तक 40 पीड़िताओं को मुआवजा दिया जा चुका है।

Pawan Insha