''रावण खिलजी जैसा लग रहा'' ''आदिपुरुष'' में सैफ को देख भड़के पुनीत इस्सर,मेकर्स से पूछा-''क्या सिख गुरुओं को बिना मूंछ दिखा सकते हो''

10/6/2022 2:21:58 PM

मुंबई: साउथ सुपरस्टार प्रभास और सैफ अली खान स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' का टीजर रिलीज के बाद से ही चर्चा में हैं। रामायण से प्रेरित इस फिल्म के किरदार और वीएफएक्स को देखकर लोगों में अलग नाराजगी है। इसके साथ ही लोग रावण के किरदार पर सवाल उठा रहे हैं। लोगों रावण का किरदार निभा रहे सैफ अली खान की तुलना तालिबानी से कर रहे हैं।

PunjabKesari

इतना ही नहीं लोगों का कहना है कि हनुमान चमड़े वाले बेल्ट में नजर आ रहे हैं। इन सब बातों को लेकर  सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा हुआ है। अब 'महाभारत' में दुर्योधन का रोल निभाने वाले एक्टर पुनीत इस्सर ने भी इस मामले में अपना गुस्सा जाहिर किया है।

PunjabKesari

पुनीत इस्सर ने कहा-'रावण जो 4 वेदों और 6 शास्त्रों का ज्ञाता था उससे बड़ा महान शिव भक्त कोई हुआ ही नहीं और अगर उसके माथे पर तिलक नहीं तो वो रावण हुआ ही नहीं। आप आस्था से जुड़ी कहानी को फिल्माने के लिए जरूरत से अधिक लिबर्टी नहीं ले सकते। कोई फिल्ममेकर क्रिएटिव लिबर्टी की बात कहकर इतिहास का खंडन नहीं कर सकता। '

PunjabKesari

उन्होंने मेकर्स से पूछा-'क्या उनमें क्षमता है कि वो सिख गुरुओं को बिना मूंछ के दिखा सकते हैं? या जीसस क्राइस्ट को क्लीन शेव का दिखा सकते हैं? तो फिर रावण के साथ ऐसा क्यों हुआ है। वो तो बिलकुल अलाउद्दीन खिलजी और तैमूर की तरह लग रहा है। मैं तो कहूंगा कि जनता का जो आक्रोश है वो कहीं से भी गलत नहीं है। मेकर्स को थोड़ा इन सब चीजों का ध्यान रखना चाहिए।'

PunjabKesari

पुनीत का गुस्सा यहीं खत्म नहीं हुआ। उन्होंने कहा-'टीजर में भगवान राम को आप मूंछ दे रहे हैं लेकिन रावण के बाल कटे हुए हैं उन्हें स्पाइक्स लुक दे रहे हैं जो एकदम तालिबानी लग रहा है। आप रावण को तालिबानी क्यों बना रहे हैं।'

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News