पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर स्टार्स ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि,रितेश बोले-''बहादुर सैनिकों के सम्मान में सिर झुकाता हूं''

2/14/2021 5:08:43 PM

मुंबई: आज के दिन 14 फरवरी 2019 को दोपहर करीब 3 बजे जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलावामा में एक ऐसा आतंकवादी हमला हुआ ज‍िससे पूरा देश दहल उठा था।जैश-ए-मोहम्‍मद के एक आतंकवादी ने पुलवामा में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के जवानों के काफिले को ले जा रही एक बस में आईईडी लदी गाड़ी से टक्कर मारी थी। इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। पुलवामा आतंकी हमले की दूसरी बरसी पर बाॅलीवुड स्टार्स ने भी शहीदों को नमन किया। 

 

कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन ने पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर सैनिकों को दुआएं दीं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा-'#PulwamaAttack के शहीदों को नमन , आज ही के दिन 2 साल पहले पुलवामा हमले में 40 सैनिकों ने हमारे देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। बहादुर आत्माओं और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना। हम हमेशा तुम्हारे कर्ज में होंगे। '

PunjabKesari

रितेश देशमुख 


 
एक्टर रितेश देशमुख ने ट्वीट कर लिखा- 'मैं अपने उन बहादुर सैनिकों के सम्मान में अपना सिर झुकाता हूं जिन्होंने हमें सुरक्षित रखने के लिए पुलवामा में अपनी जान लगा दिया। हम उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे, हम अपने सशस्त्र बलों के साथ एकजुटता में खड़े हैं, जय हिन्द।'

 

PunjabKesari

सिद्धार्थ मल्होत्रा 

एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लिखा- 'उन बहादुर दिलों को सलाम जिन्होंने इस दिन अपना कर्तव्य निभाते हुए अपने जीवन का बलिदान दिया।'

PunjabKesari

राजकुमार राव 

एक्टर राजकुमार राव ने दो साल पहले अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों की तस्वीरें शेयर की और लिखा-' हमारे सभी शहीद भाइयों को सच्ची श्रद्धांजलि। #Pulwama हमला।'

PunjabKesari


विवेक अग्निहोत्री

निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने ट्विटर पर पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों की तस्वीरें शेयर करते हुए 'सलाम' लिखा। 

PunjabKesari

सुनील शेट्टी
 

PunjabKesari

वरुण धवन

PunjabKesari

 

इससे पहले अक्षय कुमार ने पुलवामा हमले के सभी शहीदों की तस्वीरें और विवरण की विशेषता वाली पोस्ट साझा की । कैप्शन में अक्षय ने उनके बलिदान को याद करते हुए कहा कि राष्ट्र इन शहीदों को कभी नहीं भूलेगा और हमेशा उनका ऋणी रहेगा। अक्षय ने अपनी पोस्ट का कैप्शन देते हुए कहा-#PulwamaAttack के हमारे बहादुर दिलों को याद करते हुए हम हमेशा आपके सर्वोच्च बलिदान के लिए ऋणी रहेंगे।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News