नहीं रहे मशहूर फिल्म निर्माता मोहम्मद रियाज, मुंबई के लीलावती अस्पताल में ली अंतिम सांस

5/22/2022 9:56:51 AM

मुंबई. मशहूर फिल्म निर्माता मोहम्मद रियाज का शनिवार शाम को निधन हो गया। मोहम्मद रियाज ने मुंबई के लीलावती अस्पताल में अंतिम सांस ली। मोहम्मद 74 साल के थे। मोहम्मद ने अपने निकट संबंधी मुशीर आलम के साथ मिलकर फिल्म निर्माण कंपनी मुशीर रियाज प्रोडक्शंस बनाई। मुशीर आलम का 3 साल पहले निधन हो गया था। मोहम्मद और मुशीर ने 70 व 80 के दशक के स्टार्स के साथ कई हिट फिल्में बनाई। 


मुशीर रियाज प्रोडक्शंस में बड़े सितारों की महफिलें लगा करती थी। मोहम्मद और मुशीर ने राजेश खन्ना, दिलीप कुमार, विनोद खन्ना, अमिताभ बच्चन, सनी देओल, मिथुन चक्रवर्ती और अनिल कपूर जैसे स्टार्स की फिल्में बनाई। दोनों के परिवार वालों ने मोहम्मद के निधन की पुष्टि की है। उनके परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है।


बता दें मोहम्मद और मुशीर ने मिलकर सफर (1970), महबूबा (1976), बैराग (1976), अपने पराये (1980), राजपूत (1982), शक्ति (1982), जबरदस्त (1985), समुंदर (1986), कमांडो (1988), अकेला (1991) और विरासत (1997) जैसी फिल्में बनाई। सेहत बिगड़ने के बाद मोहम्मद को लीलावती अस्पताल भर्ती करवाया गया था। आखिरी वक्त में उनके परिवार के लोग थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur


Recommended News

Related News