कोविड संक्रमित प्रोड्यूसर बीए राजू का हार्ट अटैक से निधन ,महेश बाबू समेत कई स्टार्स ने जताया शोक

5/23/2021 8:44:43 AM

मुंबई: बी-टाउन इंडस्ट्री से एक दुःखद खबर सामने आ रही हैं। हाल ही में फेमस फिल्म पब्लिसिस्ट और तेलुगु सिनेमा के प्रोड्यूसर बीए राजू का निधन हो गया है। उन्होंने शनिवार सुबह अंतिम सांस ली। बीए राजू कुछ हफ्ते पहले कोरोना वायरसका शिकार हुए थे और अस्पताल में उनका इलाज भी चल रहा था। लेकिन शुगर लेवल कम होने की वजह से उन्हें हार्ट अटैक आया और उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

PunjabKesari

उनके निधन की जानकारी बीए राजूके बेटे शिव कुमार ने ट्विटर पर दी है। बीए राजू के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर है। उनके ऐसे चले जाने से टॉलीवुड इंडस्ट्री के कई स्टार्स ने शोक जाहिर किया। 

 

 

 

साउथ सिनेमा के मशहूर एक्टर महेश बाबू ने ट्वीट कर उनके प्रति दुःख जाहिर किया। उन्होंने लिखा-'बीए राजू गारु के अचानक हुए निधन से कुछ भी कहने के लायक नहीं हूं। मैं उन्हें अपने बचपन से ही जानता हूं। हमने कई साल साथ में ट्रैवल किया है और मैंने उनके साथ काफी करीब से काम किया था। '

जूनियर एनटीआर ने लिखा-'बीए राजू गारू के आकस्मिक निधन ने मुझे सदमे में डाल दिया है।  सबसे वरिष्ठ फिल्म पत्रकारों और पीआरओ में से एक के रूप में, उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में बहुत योगदान दिया है। मैं उन्हें टॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों से जानता हूं। यह एक बहुत बड़ा नुकसान है।' 

 

एसएस राजामौली ने ट्वीट कर लिखा-'बीए राजू गारु के आकस्मिक निधन से सच में स्तब्ध हूं। उनके जैसे वरिष्ठ सदस्य को खोना, जिनके पास 1500 से अधिक फिल्मों के लिए फिल्म पत्रकार और पीआरओ के रूप में काम करने का इतना बड़ा अनुभव है, एक शून्य है जिसे भरा नहीं जा सकता। तुम्हें याद करेंगे। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।' 

 PunjabKesari


 

बता दें कि बीए राजू इंडस्ट्री का एक जाना-माना चेहरा थे। फिल्मों के अलावा वह एक बिजनेसमैन भी थे। वह तेलगू पत्रिका सुपरहिट के संस्थापक और संपादक भी थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News