सनी लियोनी का विरोध, प्रदर्शनकारियों ने कहा- ‘यह संस्कृति पर हमला’

12/8/2017 9:17:39 PM

मुंबईः अपनी बार्बी और बेबी डॉल इमेज से हटकर सनी बॉलीवुड के बाद साउथ फिल्मों में अपनी नई पारी खेलने जा रही है। नए साल के जश्न को सेलिब्रेट करने के लिए सनी बेंगलुरू में 31 दिसंबर को एक खास प्रोग्राम में शिरकत करने पहुंचेगी।

इसी के चलते कुछ कन्नड़ समर्थकों ने एक्ट्रैस के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया और तस्वीरें भी जलाई। एक मीडिया पोर्टल को दिए इंटरव्यू में कर्नाटक रक्षना वेदिके के हेड आर हरीश ने कहा, 'यह एक प्राइवेट इवेंट है और इस प्रोग्राम की टिकट काफी महंगी है। इस प्रोग्राम में शराब और अन्य कई चीजें शामिल है। सनी को कन्नड़ कल्चर के बारे में नहीं पता है। कन्नड़ संगठन ने विरोध के साथ संगठन ने सनी के प्रोग्राम को कैंसल करने की भी मांग की है।'

इस संगठन के लोगों का कहना था कि इस तरह का कार्यक्रम शहर की संस्कृति पर हमला है और इस तरह से नए साल का स्वागत नहीं किया जाता। 

केआरवी के एक पदाधिकारी हरीश ने कहा कि एक विज्ञापन कंपनी ने कार्यक्रम का आयोजन किया है जो कि शहर में एक बड़े होटल में होना है। उन्होंने दावा किया कि कार्यक्रम के लिए टिकट केवल कुछ इंफोटेक और बायोटेक कंपनियों से बेचे जा रहे हैं।