कोरोना से 2 रिश्तेदारों की मौत पर भड़की प्रियंका चोपड़ा की बहन,बोली-''ये मौतें कोविड से नहीं असफल बुनियादी ढांचे द्वारा की गई हत्याएं''
5/10/2021 7:28:37 AM

मुंबई: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की कजिन मीरा चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह समाज में फैले हर मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं। हाल ही में उन्होंने ट्वीट कर बताया कि कोरोना से उनके 2 रिश्तेदारों का निधन हो गया है।
करीबियों के निधन से मीरा काफी निराश हैं और उन्होंने अपना गुस्सा सरकार पर जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि उनकी मौत कोरोना वायरस की वजह से नहीं बल्कि स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी की वजह से हुई।
मीरा ने लिखा-'ये दिल तोड़ देने वाला है। मैं कुछ यह कह रही हूं कि ये कोविड की मौत नहीं हैं, ये हमारे असफल बुनियादी ढांचे द्वारा की गई हत्याएं हैं। एकमात्र देश जहां लोग मर रहे हैं क्योंकि वहां ऑक्सीजन नही हैं। डर उत्पन्न करने वाला।'
वहीं इस बारे में बात करते हुए मीरा ने एक वेब पोर्टल से कहा-'कोविड 19 की वजह से मैंने दो करीबी कजिन नहीं खोए बल्कि बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं जिम्मेदार हैं। मेरे पहले कजिन को करीब दो दिन तक बंगलुरू में आईसीयू बेड नहीं मिला और दूसरे का ऑक्सीजन लेवल अचानक कम हो गया था। दोनों की उम्र 40 साल के आस-पास थी।मीरा ने आगे कहा-यह बहुत दुखद है कि हम उन्हें बचाने के लिए कुछ नहीं कर पाए। मैं लगातार डर के साथ हूं कि अब आगे क्या होगा।हर एक जिंदगी बस खत्म होती दिख रही है। आप अपनी क्षमता के साथ सबकुछ करते हैं लेकिन आप फिर भी उन्हें खो देते हैं। '
अपनी बात जारी रखते हुए मीरा ने कहा-'बहुत गुस्सा आ रहा है और ऐसा पहली बार है जब मुझे महसूस हो रहा है कि मेरा देश कूड़ेदान में चला गया है। हम अस्पताल में ऑक्सीजन, इंजेक्शन, दवाइयों और बेड्स की व्यस्था नहीं कर पाए। सरकार हमारे लिए यह सब करती है लेकिन वो हमारे लोगों की जिंदगियां बचाने में विफल रही।'
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
झूठी शान की खातिर दी जा रही बेटियों की कुर्बानी, कैथल में बीते 7 दिनों में ऑनर किलिंग का दूसरा मामला

Recommended News

निक्की हेली ने साधा बाइडेन पर निशाना, कहा- राष्ट्रपति ने अमेरिका को बना दिया चीन पर बहुत अधिक निर्भर

Vaman Dwadashi: अपनी झोली खुशियों से भरने के लिए आज करें ये उपाय

Shri Bhuvaneshwari Jayanti: सुखी एवं लंबी उम्र के लिए करें इन मंत्रों का जाप

Anant Chaturdashi: इस मुहूर्त में करें गणपति विसर्जन, सुख-समृद्धि से भर जाएगा घर