अमेरिकी दंगों में जॉर्ज फ्लॉइड की मौत पर पोस्ट करके विवादों में घिरीं प्रियंका, सोशल मीडिया ने लोगों ने उठाए सवाल
6/2/2020 6:02:48 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. अमेरिका में हुए दंगों में पुलिस की कार्रवाई में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉइड की मौत के बाद काफी विरोध प्रदर्शन हो रहा है। वहां लोग पुलिस ज्यादती के खिलाफ भड़क गए हैं और कई तरह के कैंपेन शुरू हो गए हैं। इसी बीच ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी एक पोस्ट शेयर किया, जिसके बाद एक्ट्रेस भी विवादों में घिर गईं।
क्या है मामला
दरअसल प्रियंका ने अमेरिका में रंगभेद को लेकर हुए दंगो के बीच एक भावुक पोस्ट शेयर किया, जिसको लेकर कुछ यूज़र्स उन पर भड़क गये। उन्होंने प्रियंका पर आरोप लगाया कि वो अपने देश में होने वाले ऐसे मामलों पर नहीं बोलतीं, लेकिन अमेरिका में एक्टिविस्ट बन जाती हैं।
प्रियंका का पोस्ट
प्रियंका ने बीते दिन 'प्लीज़, मैं सांस नहीं ले पा रहा' करके एक पोस्ट शेयर किया था और साथ ही कैप्शन में लिखा था, अभी बहुत काम करने बाकी हैं और इसे ग्लोबल लेवल और व्यक्तिगत लेवल पर शुरू करने की आवश्यकता है। हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम खुद को शिक्षित करें और इस नफरत को खत्म करें। अमेरिका और दुनियाभर में यह रंग भेद की लड़ाई, जहां आप रहते हो, किसी को मरने की ज़रूरत नहीं है।
25 मई को, जॉर्ज फ्लॉइड पर पुलिस अधिकारी ने हमला किया और उसकी मौत हो गई। वो वहां जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ते रहे और अन्य अधिकारी वहां खड़े देखते रहे। उस अधिकारी पर अब हत्या का आरोप लगाया जाएगा। जॉर्ज, मैं आपके परिवार के लिए प्रार्थना कर रही हूं।
उनके इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर लोग एक्ट्रेस को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।