Unfinished: A Memoir:डायरेक्टर ने दी थी प्रियंका को सलाह-''अगर हीरोइन बनना है तो करवाएं''ब्रेस्ट की प्लास्टिक सर्जरी''''

2/9/2021 9:31:22 AM

मुंबई: बाॅलीवुड से लेकर हाॅलीवुड तक अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुकी प्रियंका चोपड़ा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वह हर मुद्दे पर अपनी खुलकर राय रखती हैं। प्रियंका इन दिनों अपनी एक बुक अनफिनिश्ड को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बुक में प्रियंका ने अपनी जिंदगी के उन किस्सों को बयां किया है जो उनके लिए मुश्किल भरे थे। ऐसा ही एक किस्सा प्लास्ट‍िक सर्जरी को लेकर है।

Bollywood Tadka

द इंड‍िपेंडेट की मानें तो प्र‍ियंका ने किताब में उस घटना के बारे में लिखा है जिसमें मिस वर्ल्ड 2000 का ख‍िताब जीतने के बाद एक डायरेक्टर से उनकी मुलाकाक की और उन्होंने उसे ब्रेस्ट सर्जरी करवाने को कहा। रिपोर्ट के अनुसार प्र‍ियंका ने लिखा-'मैं उनसे काम के सिलसिले को लेकर मिलने पहुंची थी। कुछ मिनटों की बातचीत के बाद उन्होंने मुझे खड़े होकर अपने आपको घूम कर दिखाने को कहा, मैंने किया।  

Bollywood Tadka

उन्होंने मुझे काफी देर घूरा और कहा कि अगर एक्ट्रेस बनना चाहती हो तो शरीर के कुछ हिस्सों की प्लास्टिक सर्जरी करानी चाहिए। उन्होंने मुझे मेरे स्तन, जबड़ा और बट की सर्जरी कराने को कहा। मेरे मैनेजर ने भी डायरेक्टर की इस बात पर हां में हां मिलाई, जिसके बाद मैनें अपने मैनेजर से भी रास्ता अलग कर लिया।'

Bollywood Tadka

वहीं जब मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में उनसे इस बारे में सवाल किया जिसका जवाब देते उन्होंने कहा-/मैं मनोरंजन के बिजनेस में हूं। मुझे इस बिजनेस में मजबूत होनी की जरूरत थी। जब कोई कलाकार आपको आपकी कमजोरी बताता है तो लोग आपको नीचा दिखाने में अच्छा महसूस करते हैं।

Bollywood Tadka

मैंने अपने आपको कभी नीचे नहीं गिरने दिया। मैं अपना काम करती रही और उस सभी बातों के बारे में कभी बात नहीं जिसने मुझे परेशान किया हो या जिससे मैं उभर चुकी हूं। मैं अब काफी समझदार हूं और अब अपने इस दौर के बारे में खुल कर बात कर सकती हूं। मेरी ये किताब किसी तरह का किसी को सफाई नहीं देती है। बस ये मेरी कहानी है जिसे मैंने अपने नजरिए से देखा है।/


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News