प्राइम वीडियो ने आगामी सायकोलॉजिकल थ्रिलर ‘बेस्टसेलर’ का एक दिलचस्प टीजर जारी किया

2/4/2022 3:24:06 PM

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। प्राइम वीडियो ने आज आगामी अमेज़न ओरिजिनल सीरीज ‘बेस्टसेलर’ के एक दिलचस्प और कुतूहल भरे टीजर से परदा हटाया है। सीरीज के प्रीकर्सर के तौर पर यह टीज़र हमें कोई 'बेस्टसेलर' लिखने में लगने वाली मेहनत की एक झलक दिखाता है। यह एक ऐसी कहानी की ओर इशारा करता है जो दर्शकों को यकीनन आखिर तक बांध कर रखेगी। 18 फरवरी को रहस्य खुलते वक्त इसे जरूर देखें।
 
केंद्रीय भूमिकाओं में मिथुन चक्रवर्ती, श्रुति हासन, अर्जन बाजवा, गौहर खान, सत्यजीत दुबे और सोनाली कुलकर्णी सहित बेमिसाल कलाकारों की फौज से सुसज्जित ‘बेस्टसेलर’ बेहद रोमांचक और नए जमाने की एक थ्रिलर है, जो ऐसी दुनिया रचती है, जहां हर एक्शन के कई मायने निकलते हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा के अल्केमी प्रोडक्शन एलएलपी द्वारा निर्मित और मुकुल अभ्यंकर द्वारा निर्देशित आठ-एपिसोड वाली यह सीरीज 18 फरवरी से भारत तथा 240 देशों एवं क्षेत्रों में स्ट्रीम की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Deepender Thakur


Related News

Recommended News