प्राइम वीडियो ने किया अपने अपकमिंग फैमिली एंटरटेनर ओह माई डॉग की लॉन्च डेट का एलान

4/6/2022 2:20:53 PM

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। प्राइम वीडियो की मच अवेटेड फिल्म ओह माई डॉग का ग्लोबल प्रीमियर 21 अप्रैल, 2022 को होगा। 2डी एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित और सरोव शनमुगम द्वारा लिखित-निर्देशि, यह एक फैमिली एंटरटेनर है जो लोकप्रिय रियल लाइफ फैमिली की तीन पीढ़ियों (दादा-पिता-पुत्र की तिकड़ी): विजयकुमार, अरुण विजय और अर्णव विजय को साथ लाता है, जो एक डेब्यू एक्टर के रूप में अपनी शुरुआत करते हैं।

इस फिल्म का एक्सक्लूसिवली भारत और 240 अन्य देशों और क्षेत्रों में तमिल और तेलुगु में प्रीमियर होगा। बता दें, यह एक बच्चे अर्जुन और उसके पेट डॉग सिम्बा की दिल छू लेने वाली कहानी है जो सभी को पंसद आएगी और जिससे सभी रिलेट कर सकते है। 

ओह माई डॉग का निर्माण ज्योतिका-सूर्या द्वारा किया गया है, जिसे राजशेखर कर्पूरसुंदरपांडियन और आरबी टॉकीज के एस. आर. रमेश बाबू द्वारा सह-निर्मित किया गया है। वहीं इसका म्यूजिक निवास प्रसन्ना द्वारा रचित है और सिनेमेटोग्राफी गोपीनाथ की है। यह फिल्म प्राइम वीडियो और 2डी एंटरटेनमेंट के बीच 4 फिल्मों की डील का हिस्सा है।

Content Writer

Deepender Thakur