Mommy vibes: मदरहुड को खूब एंजॉय कर रही हैं प्रीति जिंटा, बेबी को सीने से लगाए शेयर की लविंग तस्वीर
1/14/2022 1:14:56 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने नवंबर में पति जीन गुडएनफ के साथ सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों जय और जिया का स्वागत किया। अब वह अपने दोनों बच्चों के साथ बेहद खुश हैं और मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने बच्चे को प्यार से सीने लगाए हुए एक प्यारी तस्वीर शेयर की, जो सोशल मीडिया पर आते ही खूब वायरल हो गई।
शेयर की गई तस्वीर में बेबी को गले लगाए हुए प्रीति जिंटा के चेहरे पर मम्मा ग्लो नजर आ रहा है। इस दौरान एक्ट्रेस को ग्रीन स्वेटर पहने देखा जा सकता है, जबकि सीने से लगाए हुए उनके बेबी की पिंक कलर की सिर्फ कैप नजर आ रही है। फोटो के साथ एक्ट्रेस ने लिखा 'मम्मी वाइब्स'।
बता दें, प्रीति जिंटा ने पिछले साल नवंबर के महीने मां बनने की खुशखबरी शेयर की थी एक तस्वीर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा था, "सभी को नमस्कार, मैं आज आप सभी के साथ अपनी अद्भुत खबर शेयर करना चाहती थी। जीन और मैं बहुत खुश हैं और हमारे दिल इतने कृतज्ञता और इतने प्यार से भर गए हैं कि हम अपने परिवार में अपने जुड़वां बच्चों जय जिंटा गुडएनफ और जिया जिंटा गुडएनफ का स्वागत करते हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
चीन के जासूसी गुब्बारे ने सिर्फ अमेरिका को ही नहीं बल्कि भारत समेत कई देशों को बनाया निशाना: रिपोर्ट

Recommended News

चीन ने ऑस्टिन और जनरल वेई फेंघे के बीच फोन पर बातचीत का अनुरोध ठुकराया: पेंटागन

‘क्वाड’ देशों ने साइबर सुरक्षा में सुधार के लिए शुरू किया जन अभियान

चीनी जासूसी गुब्बारों ने भारत समेत कई देशों को निशाना बनाया: रिपोर्ट

दरभंगा में दर्दनाक हादसा, स्कॉर्पियो और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में 3 युवकों की मौत