प्रत्युषा पॉल को अज्ञात लोगों से मिल रहीं रेप की धमकियां, एक्ट्रेस ने तंग आकर पुलिस को दर्ज कराई शिकायत
7/11/2021 10:38:41 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. बंगाली टीवी एक्ट्रेस प्रत्युषा पॉल इन दिनों सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस ने बीते शनिवार कुछ अज्ञात लोगों पर दुष्कर्म की धमकी देने और अश्लील वेबसाइटों पर उनकी कुछ मॉर्फ्ड तस्वीरें शेयर करने का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर एक्ट्रेस ने पुलिस को शिकायत दर्ज करा दी है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, प्रत्युषा पॉल ने इस मामले में साइबर सुरक्षा विभाग में अपनी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
इस मामले को लेकर एक्ट्रेस ने बताया कि ऐसा उनके साथ पिछले एक साल से हो रहा है। शुरूआत में मैंने इन धमकियाों को नजरअंदाज किया, लेकिन अब जब यह नहीं रुका तो मैंने इसकी शिकायत पुलिस में की है।
ऐसी धमकियां देने वाले लोगों को जब मैं सोशल मीडिया पर ब्लॉक कर देती हूं तो ये लोग नियमित रूप से अपना अकाउंट बदलते रहते हैं और मुझे दुष्कर्म की धमकी देते हैं। प्रत्युषा ने कहा, ऐसे लोगों ने मेरी मॉर्फ्ड तस्वीरें अश्लील वेबसाइटों पर डाल दीं और मेरी मां और दोस्तों को भी भेज दी। यह काफी परेशान करने वाला है। मेरे लिए चिंता का विषय है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिका ने चीन का निगरानी गुब्बारा मार गिराया, मलबा बरामद करने के लिए अभियान जारी

भूकंप ने मचाई तबाही, तुर्की और सीरिया में 1300 से ज्यादा लोगों की मौत...जमींदोज हुईं इमारतें

OMG! जलती चिता से पुलिस ने उठाया युवक का शव, हैरान कर देने वाला था मंजर

निजी शिक्षण संस्थानों में पहली से 8वीं कक्षा के लिए मान्यता/नवीनीकरण को आवेदन आज से शुरू