''एक आसमां कम पड़ता है और आसमां मंगवा दो...निकल पड़ा है भारत मेरा अब तुम जय-जयकार करो'' ओलंपिक पदकवीरों के नाम प्रसून जोशी की कविता

8/10/2021 9:19:47 AM

मुंबई: टोक्यो ओलंपिक में भारतीय एथलीट्स का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।  भारत के खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।  टोक्यो ओलंपिक में भारत ने 7 पदक अपने नाम किए. इसी के साथ भारत ने ओलंपिक इतिहास में टोक्यो सबसे ज्यादा पदक जीतने का रिकॉर्ड बना लिया है।भारत ने इस बार कुल सात मेडल जीते, जिसमें 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज हैं ।

इस खुशी के मौके पर जाने-माने गीतकार और सीबीएफसी के चेयरमैन प्रसून जोशी ने खिलाडियों के लिए कुछ पक्तियां पेश की हैं। प्रसून जोशी अपने ट्विटर अकाउंट 
 पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में प्रसून जोशी कहते हैं-'ओलंपिक में भारतीय दल के शानदार प्रदर्शन के लिए बहुत-बहुत बधाई। आज पूरा देश गौरवान्वित है, कुछ पक्तियां मेरी तरफ से भी... एक आसमां कम पड़ता है और आसमां मंगवा दो, हैं बेसब्र ये उड़ानें मेरी, पंख ये नीले रंगवा दो। स्वप्न करोड़ों सत्य हो रहे, अब उनका सत्कार करो, निकल पड़ा है भारत मेरा, अब तुम जय-जयकार करो।

जाग गया विश्वास हमारा, अब खुद को पहचाना है, नस-नस लोहा तार लिए अब जीत का राग सुनाना है। एक समंदर कम पड़ता है, और समंदर फैला दो, तूफां भी झुक कर कह देंगे, आओ सागर पार करो। निकल पड़ा है भारत मेरा, अब तुम जय-जयकार करो। '

इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा-'विश्व में भारत का गौरव बढ़ाने वाले ओलंपिक दल को बहुत बहुत बधाई।स्वप्न करोड़ों सत्य हो रहे अब उनका सत्कार करो, निकल पड़ा है भारत मेरा अब तुम जय-जयकार करो। #Tokyo2020'

साल 2000 के बाद से भारत द्वारा किसी भी ओलंपिक मे ये सबसे ज्यादा मेडल हैं। ओलंपिक में हॉकी टीम ने भी काफी लंबे समय बाद पदक पाने में सफलता पाई है। टोक्यो ओलंपिक के पदक विजेताओं के स्वदेश लौटने पर सोमवार को उनको सम्मानित किया गया।  भारोत्तोलक मीराबाई चानू और पहलवान रवि कुमार दहिया ने रजत पदक जीते। पुरुष हॉकी टीम के अलावा मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन, शटलर पीवी सिंधु और पहलवान बजरंग पुनिया ने कांस्य पदक हासिल किए।

Content Writer

Smita Sharma