सेंसर बोर्ड की सदस्य बनी बिद्या, अध्यक्ष बने प्रसून जोशी

8/12/2017 2:51:06 PM

मुंबई: पिछले कुछ दिनों से पहलाज निहलानी को लेकर काफी आपत्तियां दर्ज की जा रही थीं। फिल्मों में कांट-छांट को लेकर उनके अडिग रवैये के चलते कई बड़े फिल्मकारों से उनकी कहा-सुनी भी हुई। तब आई एंड बी मंत्री स्मृति ईरानी को फैसला लेना पड़ा। 

सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी पहलाज निहलानी से लेकर प्रसून जोशी को दे दी गई है। इस पर बॉलीवुड सेलेब्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैँ।

परेश रावल ने इस फैसले के लिए स्मृति ईरानी को धन्यवाद दिया है।

मधुर भंडारकर लिखते हैं, सूचना व प्रसारण मंत्रालय के इस कदम का स्वागत किया जाना चाहिए।

विद्या बालन को सेंसर बोर्ड के सदस्य के तौर पर नियुक्त किया गया है। इस बारे में वह लिखती हैं, ' मैं इस नई जिम्मेदारी से बहुत खुश हूं। मेरी कोशिश रहेगी कि सिनेमा को वास्तविकता से जोड़कर पेश किया जा सके।

बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों से पहलाज निहलानी को लेकर काफी आपत्तियां दर्ज की जा रही थीं। फिल्मों में कांट-छांट को लेकर उनके अडिग रवैये के चलते कई बड़े फिल्मकारों से उनकी कहा-सुनी भी हुई थी।