राम मंदिर निर्माण के लिए एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष ने दिए एक लाख रुपए, हाथ जोड़कर फैंस से की ऐसी अपील
1/16/2021 11:43:54 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. अयोध्या में भगवान श्री राम के जन्मस्थान पर भव्य श्री राम मंदिर निर्माण के लिए राष्ट्रव्यापी निधि समर्पण अभियान की शुरूआत हो चुकी है। इस अभियान के दाैरान लोग बढ़-चढ़ कर मंदिर निर्माण के लिए सहयोग कर रहे हैं। इसी बीच एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष ने श्री राम मंदिर के भव्य निर्माण के लिए 1 लाख रुपए की निधि के समर्पण की घोषणा की है।
प्रणिता सुभाष ने इस संबंध में अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया और इसके साथ ही कैप्शन में लिखा, 'अयोध्या राम मंदिर निधि समर्पण अभियान में मैं 1 लाख देने का संकल्प लेती हूं। मैं आप सभी से निवेदन करती हूं कि इस ऐतिहासिक क्षण का भागीदार बने। राम मंदिर निधि समर्पणष।'
इसके अलावा प्रणिता इस वीडियो में भी राम मंदिर निर्माण के लिए लोगों को सहयोग करने की अपील कर रही हैं। प्रणिता के इस फैसले से लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं और कमेंट कर उनकी तारीफ भी कर रहे हैं।I’m making a humble initial pledge of Rs 1 lakh for the Ayodhya Ram Mandir nidhi samarpana abhiyaana. Requesting all of you to come join hands and be a part of this historic movement #RamMandirNidhiSamarpan pic.twitter.com/1mpTGan9q8
— Pranitha Subhash (@pranitasubhash) January 12, 2021
काम की बात करें तो प्रणिता सुभाष जल्द ही कन्नड़ फिल्म 'राम अवतार' में नजर आएंगी। इसके अलावा वह भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया में भी दिखेंगी। इस फिल्म में एक्ट्रेस अजय देवगन के साथ अहम भूमिका में नजर आएंगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
शहर की सडक़ों व चौराहों को दिया जाएगा भव्य रूप, पार्कों में लगाई जाएंगी एलईडी लाइटें - डॉ. कमल गुप्ता
