Video: ''''रामलीला'',''चाइल्ड पोर्न'' जैसी, अल्पसंख्यकों को डराने वाली'', प्रकाश राज के इस बयान पर हुआ बवाल

10/23/2019 4:10:54 PM

मुंबई: एक्टर प्रकाश राज आए दिन अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में प्रकाश राज का एक वीडियो सोशल साइट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग एक्टर को खूब ट्रोल भी किया जा रहा है। ये वीडियो हिंदी न्यूज चैनल न्यूज 18 का है। वीडियो में प्रकाश राज रामलीला की तुलना चाइल्ड पोर्न से करते हुए कह रहे हैं कि ये मुसलमानों में डर बिठाता है।

 

ये वीडियो लोग इतना शेयर कर रहे हैं कि ट्विटर पर #prakashraj ट्रेंड करने लगा है। वायरल वीडियो में प्रकाश ने कहा- ''ये बेहूदा है कि हेलीकॉप्टर एक पुष्पक विमान है।उसमें तीन मॉडल मेकअप करके राम, लक्ष्मण और सीता बनकर आते हैंय़ फिर वहां मौजूद लोग उनकी पूजा करते हैं। मैं इस देश में ये सब नहीं देखना चाहता हूं। ये वाहियात है। फिर एंकर ने प्रकाश को टोकते हुए कहा- लोग इस पर वोट दे रहे हैं। लोगों को इसमें कोई दिक्कत नहीं है वो इससे सहमत हैं। इस पर प्रकाश कहते हैं -'अगर लोग वोट दे रहे हैं तो छोड़ देते हैं क्या? अगर बच्चे पोर्न देखते हैं तो आप उन्हें भी छोड़ देते हैं? ये दोनों ही समाज के लिए हानिकारक हैं।'

PunjabKesari

 

प्रकाश के इस जवाब के बाद एंकर ने एक्टर की बात पर सवाल उठाते हुए कहा कि कैसे वे रामलीला के मंचन को चाइल्ड पोर्न से तुलना कर रहे हैं। जवाब में एक्टर ने कहा-'रामलीला जैसे कार्यक्रम हमारी सोसायटी के लिए सही नहीं हैं। ये अल्पसंख्यकों में डर का माहौल पैदा करते हैं। मैं इसमें कंफर्टेबल नहीं हूं। मैं जानता हूं कि क्या संस्कृति है और क्या नहीं। मंदिर जाना संस्कृति है, लोगों के सामने ऐसा नाटक क्यों? राम, लक्ष्मण, सीता को हेलीकॉप्टर से लाना मेरी संस्कृति का हिस्सा नहीं है।'

PunjabKesari

लोगों कर रहे हैं प्रकाश राज की गिरफ्तारी की मांग

प्रकाश के इस वीडियो को देखने के बाद लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर लिखा-'नाम में प्रकाश है पर अक्ल में घोर अंधकार। नाम में राज भी है पर बातें सारी अराजकता वाली। ऐसे भड़काऊ लोगों को ही #UrbanNaxals कहा जाता है।'

PunjabKesari

सोशल मीडिया पर लोग प्रकाश राज की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। यूजर्स ने प्रकाश राज पर देवी-देवताओं के अपमान और हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Recommended News

Related News