''गुटखा बेचते हैं फिर फुर्सत मिलते ही बना देते हैं रीमेक'' बाॅलीवुड पर फिर बरसे प्रकाश झा,बोले-''जिस जनता ने स्टार बनाया वही डुबा देगी''

9/13/2022 3:03:50 PM

मुंबई: बाॅलीवुड डायरेक्टर और एक्टर प्रकाश झा उन स्टार्स में हैं जो हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं। पिछले दिनों 'लाल सिंह चड्ढा' के बहाने बॉलीवुड वालों पर गुस्सा निकाला था और कहा था कि वो बकवास फिल्में बना रहे हैं। वहीं अब एक बार फिर बी-टाउन स्टार्स पर उनका गुस्सा फूटा है। प्रकाश झा ने एक इंटरव्यू के दौरान फ्लॉप हो रही फिल्मों और सितारों पर सवाल भी उठाया है।

उन्होंने कहा-'बॉलीवुड स्टार्स तो आजकल गुटखा बेच रहे हैं और जब उनके पास फुरसत होती है तो वो उठाकर कोई रीमेक या एकदम वाहियात फिल्म बना देते हैं। अगर इनकी पांच-छह फिल्में फ्लॉप हो जाएं तो भी इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता।'

 

जिस जनता ने इन्हें स्टार बनाया वहीं डुबा देगी

अपनी बात जारी रखते हुए प्रकाश झा ने कहा-'फिल्म प्रोड्यूसर्स और कंटेंट लिखने वालों को भी अब यह लगने लगा है कि बड़े स्टार्स की बदौलत वो अपनी फिल्मों को हिट करवा सकते हैं। प्रकाश झा के मुताबिक, फिल्म इंडस्ट्री को अब इस बात पर गंभीरता से सोचने की जरूरत है। स्टार्स को भी समझने की जरूरत है कि जनता ने उन्हें स्टार बनाया है और एक दिन यही जनता उन्हें डुबो देगी।'

 

साउथ के पास अच्छा कंटेट

प्रकाश झा ने कहा-'बॉलीवुड वाले अब अच्छी कहानियां लेकर नहीं आ रहे हैं जबकि साउथ वाले लगातार एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं। ऐसी-ऐसी कहानियां लेकर आ रहे हैं जो लोगों को पसंद आ रही हैं। बॉलीवुड सिर्फ बड़े स्टार्स और रीमेक के जरिए दर्शकों को कंटेंट परोस रहे हैं जबकि वो कंटेंट नहीं है।'

 

बता दें कि अक्षय कुमार की इस साल रिलीज हुई तीन फिल्में लगातार फ्लॉप रहीं। इसके बाद उन्होंने अपनी चौथी फिल्म 'कठपुतली' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की। यह फिल्म साउथ की मूवी 'रतसासन' का हिंदी रीमेक है। वहीं आमिर खान ने भी 'फॉरेस्ट गम्प' का हिंदी रीमेक 'लाल सिंह चड्ढा' बनाई थी, जो फ्लॉप रही।


 

Content Writer

Smita Sharma