फिल्मकार प्रकाश झा ने अपने फिल्मी पेशे को लेकर बोल दी इतनी बड़ी बात

12/9/2018 2:20:10 AM

मुंबईः फिल्म ‘‘जय गंगाजल’’ में पुलिसकर्मी की भूमिका निभा चुके फिल्मकार प्रकाश झा का कहना है कि पेशेवर तौर पर उनकी पहचान अभिनेता के तौर पर नहीं है। प्रकाश झा को ‘‘गंगाजल’’, ‘‘अपहरण’’, ‘‘राजनीति’’ जैसी सामाजिक-राजनीतिक फिल्मों के निर्माण के लिए जाना जाता है।

झा ने कहा, ‘‘मैं पेशेवर तौर पर एक अभिनेता नहीं हूं लेकिन कुछ लोग है जो मेरे बारे में सोचते हैं और मुझे किरदार निभाने का प्रस्ताव देते हैं। मैं इसे अभिव्यक्ति के एक नए रूप के तौर पर देख रहा हूं, जिसे मैं अपने जीवन में लाना पसंद करूंगा। मैं वास्तव में ऐसे किरदार निभाना चाहता हूं, जिसमें मुझे आनंद आए। यही एक कसौटी है।’’

निर्देशक इस बात से खुश हैं कि यूट्यूब पर हाल ही में रिलीज हुई मुदस्सिर मशालकर द्वारा निर्देशित लघु फिल्म में उनके अभिनय को सराहा गया। इसके लिए झा ने न्यू जर्सी इंडियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के पहले संस्करण की लघु फिल्म श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता है।
 

Pawan Insha