प्राची देसाई भी हो चुकी हैं कास्टिंग काउच का शिकार,बोलीं-''बड़े डायरेक्टर ने फिल्म में रोल के लिए रखी थी कॉम्प्रोमाइज की शर्त''
4/19/2021 9:57:41 AM

मुंबई: एक्ट्रेस प्राची देसाई चाहे इन दिनों फिल्मी दुनिया से दूर हैं लेकिन उनकी दमदार एक्टिंग आज भी लोगों के जहन में हैं। प्राची देसाई ने महज 17 साल की उम्र में साल 2006 में टीवी सीरियल 'कसम से' टीवी की दुनिया में कदम रखा था। प्राची देसाई ने साल 2008 में फरहान अख्तर के साथ फिल्म 'रॉक ऑन' से बाॅलीवुड में कदम रखा। उस समय प्राची मात्र 20 साल की थीं।
इसके बाद वह कई फिल्मों में नजर आई लेकिन कुछ समय बाद ही वह इंडस्ट्री से दूर हो गई। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान प्राची ने खुद के कास्टिंग काउच का शिकार बनने को लेकर खुलासा किया। प्राची ने कहा-'मुझे एक बहुत बड़ी फिल्म का ऑफर मिला था जिसके लिए मुझे निर्देशक ने कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा। जब मैंने मना कर दिया तो डायरेक्टर ने मुझे फोन करके दोबारा इस बात के लिए राजी करने की कोशिश की लेकिन मैंने उन्हें कहा कि मुझे आपकी फिल्म नहीं करनी है।'
इंडस्ट्री में भ्रष्टाचार और नेपोटिजम
प्राची देसाई ने महसूस किया कि बॉलीवुड में भ्रष्टाचार और नेपोटिजम भी है। प्राची देसाई ने कहा-'मैं इस बात से खुश हूं कि ओटीटी आ गया है क्योंकि बहुत से ऑप्शन हैं और देखने के लिए बहुत कॉन्टेंट है।'
बीते दिनों ही प्राची ने अपनी पर्सनल और प्रोफैशनल लाइफ को लेकर की बात की थी। शादी के बार में बात करते हुए प्राची ने कहा-'कुछ साल बाद मैं शादी कर सकती हूं, लेकिन कोई परफेक्ट लड़का मेरी जिंदगी में आए तब ही। मेरे घरवालों ने कभी शादी को लेकर जबरदस्ती नहीं की। वो मेरा सम्मान करते हैं। मैनें बॉलीवुड में खुद के दम पर पहचान बनाई है। मुझे किसी गॉडफादर की मदद नहीं मिली। मैं जो कुछ हूं खुद के दम पर हूं।'
काम की बात करें रॉक ऑन फिल्म से बाॅलीवुड में कदम रखने वाली प्राची लाइफ पार्टनर,वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई और बोल बच्चन जैसी फिल्मों में काम कर चुकी है। प्राची ने हाल ही लंबे समय बाद फिल्म 'साइलेंस: कैन यू हियर इट' में नजर आईं। इस फिल्म के जरिए प्राची डिजिटल डेब्यू किया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Chaitra navratri: आज से नवरात्रि आरंभ, सबके दुखों का हरण करेंगी ‘मां भगवती आदिशक्ति’

Chaitra Navratri 2023: आज से चैत्र नवरात्रि आरंभ, ये है कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

US अधिकारी ने कहा- भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी में हैदराबाद की अहम भूमिका

भारत में वापिस लौट रहा कोरोना: देश में नए मामले एक बार फिर से हजार के पार, कल की तुलना में आए 435 अधिक केस