महाशिवरात्रि पर Prabhas का फैंस को तोहफा, ''आदिपुरुष'' की रिलीज डेट आई सामने

3/1/2022 11:55:35 AM

नई दिल्ली। ओम राऊत द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार द्वारा निर्मित फिल्म अदिपुरूष  12 जनवरी 2023 में होगी रिलीज। महा शिवरात्रि के पावन अवसर पर फिल्म मेकर्स ने बहुप्रतीक्षित फ़िल्म अदिपुरुष के रिलीज़ डेट की घोषणा की। प्रभास, सैफ अली खान, कृति सेनन स्टारर यह फिल्म 12 जनवरी 2023 में रिलीज़ की जायेगी। टी सीरीज, भूषण कुमार, कृष्णा कुमार , ओम राऊत, प्रसाद सुतार और रेट्रोफिल्स के राजेश नायर द्वारा निर्मित आदिपुरुष 12 जनवरी 2023 की रिलीज़ होने के लिए तैयार है।

 

 

बता दें कि फिल्म में प्रभास के अपोजिट कृति सेनन को कास्ट किया गया है और विक्की कौशल लक्ष्मन का किरदार निभानएंगे। वहीं श्री राम के किरदार के लिए ओम राउत ने प्रभास को चुना है। खबरें तो ये भी हैं कि अभिनेता अजय देवगन भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे और दर्शक उन्हें भगवान शिव के किरदार में देखेंगे। अब इस खबर में कितनी सच्चाई है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Deepender Thakur


Related News

Recommended News