राज कुंद्रा की गिरफ्तारी पर पूनम पांडे का रिएक्शन, बोलीं- मुझे शिल्पा शेट्टी और बच्चों की चिंता, पता नहीं वो...
7/20/2021 4:35:13 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को पॉर्नोग्राफी वीडियो मामले में पुलिस ने 23 जुलाई तक रिमांड भेजा है। राज कुंद्रा की गिरफ्तारी को लेकर सभी बेहद हैरान है। बॉलीवुड स्टार्स भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसी बीट पूनम पांडे ने भी अपना रिएक्शन दिया है। पूनम पांडे ने कहा कि वह इस वक्त सिर्फ राज कुंद्रा की पत्नी और ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और बच्चों के बारे में सोच रही हैं।
पूनम पांडे ने अपने बयान में कहा कि इस समय मेरा दिल शिल्पा शेट्टी और उनके बच्चों के लिए परेशान है। मैं सोच भी नहीं सकती कि वह किस दौर से गुजर रहें होंगे। मैं अभी के घटनाक्रम के बीच अपने मामले उजागर कर कोई अवसर नहीं तलाशना चाहती। इसलिए मैं इस बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहना चाहूंगी। हां, सिर्फ एक चीज जोड़ना चाहूंगी कि मैंने 2019 में राज कुंद्रा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी और बाद में उनके खिलाफ धोखाधड़ी और चोरी के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट में भी मामला दर्ज करवाया। यह मामला अभी विचाराधीन है, इसलिए मैं कुछ नहीं कहना चाहूंगी। साथ ही, मुझे हमारी पुलिस और न्यायिक प्रक्रिया पर पूरा भरोसा है।
बता दें, इससे पहले पूनम पांडे ने राज कुंद्रा पर कई बड़े आरोप लगाए थे। पूनम पांडे ने आरोप लगाया था कि राज कुंद्रा और उनकी कंपनी गैर कानूनी तरीके से उनके वीडियोज और तस्वीरों का इस्तेमाल करती है। पूनम का कहना है कि उनके और राज की कंपनी के बीच कॉन्ट्रैक्ट हुआ था, लेकिन अब वह खत्म हो गया है। तब कुछ पैसों के लेनदेन को लेकर भी पूनम भी आरोप लगाए। हालांकि, राज कुंद्रा और सौरभ कुशवाहा ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
कलयुगी मां का कबूलनामा...बेटे ने देवर के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था...डर के मारे कर दी हत्या

Recommended News

यात्रियाें की बढ़ती संख्या के चलते रेलवे ने चलाई 4 समर स्पेशल ट्रेन, जानिए क्या रहेगा इनका शेड्यूल

मोदी, बाइडन की यात्राओं के दौरान ‘शांति, समृद्धि, पृथ्वी और जन’ पर केंद्रित रहेगी वार्ता

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राहुल शर्मा सीबीआई में डीआईजी नियुक्त, चार पुलिस अधीक्षकों को पदोन्नति

अंतर्राज्यीय अवैध असला तस्कर को मध्यप्रदेश से किया गिरफ्तार